किसानों के लिए बड़ी खबर,9 अप्रैल तक सकेंगे अपना पंजीयन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,  शासन द्वारा किसानों की सुविधा के मद्देनजर रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि में वृद्धि की गई है। किसान अब 9 अप्रैल तक समर्थन मूल्य पर गेहूँ का विक्रय करने अपना पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी। जिला आपूर्ति नियंत्रक  नुजहत बानों बकाई ने यह जानकारी देते हुये जिले के उन सभी किसानों से बढ़ी हुई अवधि में पंजीयन कराने का आग्रह किया है, जो किन्हीं कारणोंवश 31 मार्च तक अपना पंजीयन नहीं करा सके थे।


इस ख़बर को शेयर करें