कृषि वैज्ञानिको के साथ कृषि अधिकारी पहुंचें खेतों मैं, धान की फसल पर कीट व्याधि प्रकोपो से बचाने की दी किसानों को समसामायिक सलाह

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान मैं वर्तमान तनाछेदक, उकटा व भूरा माहू रोग लगने से बहोरीबंद विकासखंड के किसान परेशान है!किसानों को कीट व्याधि के प्रकोप ने चिंता मैं डाल दिया, जिससे किसानों को उत्पादन प्रभावित होने का डर सता रहा है!किसानों की इस समस्या को लेकर बहोरीबंद का कृषि विभाग का अमला कृषि वैज्ञानिको के साथ बहोरीबंद विकासखंड के दर्जनों गाँव मैं पहुंचें!कृषि विज्ञान केंद्र पिपरौध के कृषि वैज्ञानिक डॉ आर पी बेन, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी,कृषि विस्तार अधिकारी दिव्या किहोरी, सत्यनारायण धाकड़, मोहन सोलंकी,बबलू मोईल , भूपेंद्र सिंह रघुवंशी अधिकारियो के साथ ग्राम कजरवारा, मोहनिया, कूडन, डुडसरा सहित अन्य गाँवो मैं भ्रमण कर कीट व्याधि से प्रभावित धान फसल का निरीक्षण किया!कृषि वैज्ञानिक डॉ आर पी बेन ने बताया कि धान फसल के खेतों मैं जहाँ पानी भराव की स्थिति ज्यादा है ओर वर्तमान मौसम की तेज गर्मी व धूप के कारण भूरा माहू कीट का प्रकोप बढ़ रहा है!अत किसान भाई खेतों से पानी की स्थिति कम करें तथा पाईमेट्रोजिन 50 प्रतिशत डब्ल्यू जी मात्रा 15 -20 ग्राम+डायनोटेफुरान 20 प्रतिशत एस जी मात्रा 15-20 ग्राम प्रति 16 लीटर पानी की क्षमता वाले स्प्रे पंप में अच्छी तरह घोलकर, धान फसल को तर (खासकर फसल के निचले भाग व तना को तर करते हुए) करते हुए तत्काल छिड़काव करावें। प्रति एकड़ की धान फसल में कम से कम 200 से 250 लीटर पानी दवा घोल का छिड़काव अनिवार्य रूप से करावें।इसी प्रकार धान फसल की जड़ व तना में इल्ली का प्रकोप बढ़ रहा है नियंत्रण हेतु कारटाप हाईड्रोक्लोराइड  4  प्रतिशत+फिप्रोनिल 0.5 सी जी को  6 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से शाम के समय भुरकाव करावें।वही गावों मैं चौपाल लगाकर भी किसानों को समसामायिक सलाह दी गई!एसएडीओ आर के चतुर्वेदी ने सभी कृषि विस्तार अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र के ग्रामो मैं सतत भ्रमण कर वैज्ञानिको की सलाह के अनुसार किसानों को तत्काल समसामायिक सलाह दे!इस दौरान कृषक रामेश्वर वाजपेई, अवधेश पांडेय, केशव प्रसाद, राजाराम विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, रघुनाथ श्रीवास्तव, राममिलन पटेल, अंकित मिश्रा, बसंत यादव, प्रमोद पटेल सहित अन्य किसानों की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें