1 किलो से अधिक मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के लोग भी अब अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहे है, जिससे मादक पदार्थ गांजा का धंधा स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र मे फल -फूल रहा है!गुरुवार की सुबह स्लीमनाबाद मे जब स्लीमनाबाद निवासरत रहवासी को गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा तो इसकी असली हकीकत सामने आई!गुरुवार की सुबह गस्त कस्बा भ्रमण व पेट्रोलिंग के दौरान पीएचई ऑफिस के बाजू से पानी टंकी के सामने पड़वार रोड में एक व्यक्ति एक मोटरसायकल लिये संदेहास्पद स्थिति में स्लीमनाबाद पुलिस को देखकर भागने लगा!जिसे हमराह स्टाफ की घेराबंदी कर पकड़ा गया! जिसका नाम पता पूछने पर प्रकाश जायसवाल पिता बल्दी जायसवाल उम्र 38 साल निवासी स्लीमनाबाद होना बताया! जिसकी तलाशी ली गईं तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 किलो 150 ग्राम निकला जिसको जप्त किया गया है और आरोपी का कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8,20 दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 615/24 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार करने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया!जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा की कीमती करीब 15 हजार रूपये है!उक्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी अखलेश दाहिया,उपनिरीक्षक एस के बड़गैया,सतीश कुमार जाटव,प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, लखन पटेल, आरक्षक सौरभ पटेल, विशाल शिवहरे, रजनीश तेकाम, नेहा भटट, अभिषेक सिंह उपस्थित रहे!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।