शादी में नाचते समय चला चाकू,प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शादी समारोह मे नाचते समय गाना बजाने की बात पर विवाद हो गया,आरोपी चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन में आज दिनंाक 30-4-25 की रात्रि विकास गौंड़ उम्र 22 वषर् निवासी चैधरी मोहल्ला पाटन ने रिपोटर् दजर् कराइ्रर् कि वह मजदूरी करता है नीलेश पटेल निवासी गुरू मोहल्ला को अच्छे से पहचानता है दिनंाक 29-4-25 की रात मे वह अपने दोस्त रवि गौंड़ ठाकुर की शादी में भगवान दास मैरिज गाडर्न साहू कालोनी पाटन गया था । वह एवं उसका दोस्त साहिल पटैल, नरेश पटेल, आशीष पटैल, आनंद ठाकुर तथा रानू पटैल सभी शादी में भगवानदास मैरिज गाडर्न के सामने पाटन जबलपुर मेन रोड़ पर डंास कर रहे थे नीलेश काछी भी डंास कर रहा था रात लगभग 11-15 बजे डीजे में गाना बजाने की बात को लेकर नीलेश पटैल एवं रानू पटैल का विवाद हो गया इसी बात को लेकर नीलेश पेंट की जेब से चाकू निकालकर मारने दौड़ा तो उसने एवं साहिल ने नीलेश को पकड़ा इसी बात पर नीलेश ने जातिगत रूप से अपमानित कर गाली गलौज करते हुये चाकू से हमलाकर उसकेदाहिने हाथ की कोहनी एवं साहिल के पेट मे चोट पहुॅचा दी तथा भाग गया। साहिल पटैल उम्र 22 वषर् को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पाटन लेकर गये जहां से जबलपुर रेफर कर दिया।वहीं  रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 296, 118(1), 109(1) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
टीम गठित 
वहीँ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूयर्कांत शमार् एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

इस ख़बर को शेयर करें