मीनू के अनुसार ही विद्यार्थियों को वितरित करें भोजन, मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था मै नहीं चलेगी लाफ़रवाही
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा बुधवार को जिले के प्रवास पर थे!
जहाँ वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एवं पूरक पोषण आहार योजना की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की हकीकत का जायजा लिया!जहाँ वे स्लीमनाबाद तहसील के आँगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण किया!जहाँ सबसे पहले ग्राम पंचायत छपरा के आँगनबाड़ी केंद्र, राशन दुकान व स्कूल का निरीक्षण किया!जहाँ खाद्य आयोग अध्यक्ष ने रसोईयो के द्वारा बनाये जा रहे मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया!
जिसमें रसोईयों को सीख दी कि साफ -स्वच्छ भोजन बनाये है!साथ ही प्रतिदिन का जो मीनू होता है उसी अनुरूप भोजन बनाया जाये!विद्यार्थियों के स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ आहार लाभदायक होता है, इसलिए मध्यान्ह भोजन मै किसी भी प्रकार की लाफ़रवाही नहीं चलेगी!भोजन से पूर्व विद्यार्थियों को हाथ जरूर धुलवाये!साथ किचिन शेड का भी निरीक्षण किया!जिसमे समुचित व्यवस्था पाई!वही रसोईयों ने भी खाद्य आयोग अध्यक्ष से मांग कि की स्कूलों के मध्यान्ह भोजन बनाने मै 4 हजार की राशि तों मिलती है, लेकिन आँगनबाड़ी के नाश्ते बनाने मै 500 रूपये की राशि प्रतिमाह मिलती है, जिसे बढ़ाया जाये!जिसमें खाद्य आयोग अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि इस विषय पर जल्द अमल किया जायेगा!इसके बाद खाद्य आयोग अध्यक्ष स्लीमनाबाद आँगनबाड़ी केंद्र व राशन दुकान का निरीक्षण किया!जहाँ राशन दुकान मै सीलन देख राशन दुकान का बारिश से पूर्व हर हाल मै मरमतीकरण कराने को कहा!इसके साथ खाद्य आयोग अध्यक्ष ने यह आदेश स्पष्ठ तौर पर दिए कि स्कूलों मै मध्यान्ह भोजन बनाने जिस स्थल के पानी का उपयोग किया जाता है, उस पानी का गुणवत्ता परीक्षण हर तीन महीने मै अनिर्वाय रूप से करवाए!
इसके अलावा राशन दुकान विक्रेताओ को भी स्पष्ठ निर्देशित किया कि खाद्यान्ह वितरण मै हितग्राहियो से राशि न ले!
मध्यान्ह भोजन के लिए आने वाले खाद्यान्ह का समय पर राशन दुकान से उठाव करवाए!साथ ही रसोईयों से वेतन को लेकर कोई विसंगति तों नहीं आ रही है इसके लिए स्वयं सहायता समूहों से जानकारी ली!समूह जो नमक राशन दुकानों मै आता है उसका उपयोग करें!इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, डीपीओ नयन सिंह, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया, लक्ष्मी हल्दकार सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।