सिहोरा में जहर सेवन कर युवक -युवती ने दे दी जान
जबलपुर :एक युवक -युवती ने जहर सेवन कर जान दे दी मामला प्रेम प्रंसग का बताया जा रहा है,बताया जा रहा है की युवती की शादी बाकल के समीप लग गई थी जिसकी 10 अप्रैल को लगन और 20 अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन सोमवार की रात अचानक युवक- युवती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली, दोनों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? फिलहाल इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के दिनारी खमरिया का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा मे आज दिनांक 4-3-25 को नेकनारायण भूमिया निवासी दिनारी खमरिया सिहोरा ने सूचना दी कि वह ग्राम कोटवार है आज सुबह लगभग 6 बजे वह तथा विजय कुमार लोधी तथा गांव के अन्य लोग गांव के क्रिकेट स्टेडियम गये देखे क्रिकेट स्टेडियम के मंच के ऊपर गांव का अभिषेक पटेल उम्र 21 वष्र्ा मृत हालत में पट अवस्था में तथा मंच के नीचे गांव की भारती पटैल उम्र 20 वषर् मृत हालत मे चित अवस्था में पड़ी दिखी शवों के पास 2 खाली डिब्बी पड़ीं दिखंी ऐसा लग रहा है कि दोनेां ने रात्रि से आज सुबह लगभग 6 बजे बीच सल्फास का सेवन किया है जिससे अभिषेक पटैल एंव भारती पटैल की मृत्यु हो गयी है। दोनेां का शव क्रिकेट स्टेडियम मंच के पास ग्राम दिनारी खमरिया में पड़ा है।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।