निजी स्कूलों की जाँच करने पहुँचा अधिकारियो का दल, मचा हड़कंप

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जिले के निजी विद्यालयों में फर्जी व डुप्लीकेट आईएसबीएन पाठ्य-पुस्तकों को अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने और मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन,नियम तथा शासन के निर्देशों के उल्लंघन संबंधी जांच हेतु  कलेक्टर अवि प्रसाद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच समिति गठित की है।जाँच समिति शुक्रवार को स्लीमनाबाद के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचें!निरीक्षण खबर फ़ैलते ही निजी स्कूलों मे हड़कंप मच गया!टीम मे सहायक संचालक एस एस मरावी, बीआरसी प्रशांत मिश्रा के साथ संकुल प्राचार्य डी के ठाकुर, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी ने ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम, महर्षि विद्या मंदिर, भारत निर्माण, विलियम हेनरी, सरस्वती शिशु मंदिर व आदर्श स्कूल का निरीक्षण किया!जांच दल ने निजी स्कूलों में संचालित पाठ्यक्रमों की पाठ्य-पुस्तकों में फर्जी आई एस बी एन नंबर की पुस्तकों के चलन में होने, विगत सत्र 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24 के संपरीक्षित अडिटेड लेखों की जानकारी तथा फीस संरचना कक्षावार एवं संवर्गवार विभिन्न मदो की जानकारी पोर्टल पर अपलोड होने सहित निजी स्कूलो द्वारा सत्रवार फीस वृद्वि की जांच की गईं ।
साथ ही शासन की स्कूल बैग पॉलिसी के तहत कक्षावार तय मानको के अनुसार कक्षावार बस्तों के वजन, साथ ही निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेशित छात्राओं से फीस से संबंधित,इसके अलावा निजी विद्यालय की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड मे पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी, पठन सामग्री,बैज, यूनिफार्म, स्पोर्ट्स किट, ट्रांसपोर्ट सुविधा फीस आदि के प्रदर्शित करने की भी जांच की गईं । स्कूल बसों की परिवहन अनुमतियां आदि मामलों को भी देखा जायेगा!बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों की जाँच का क्रम जारी है!जाँच प्रक्रिया सभी बिंदुओं पर की जा रही है!
जाँच उपरांत प्रतिवेदन कलेक्टर को सौपा जायेगा!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें