फर्जी बेटा बनकर नामांतरण,ऐसे पकड़ में आया फर्जी बेटा
यजबलपुर :मृत व्यक्ति का फ़र्ज़ पुत्र बनकर नामातरण कराने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूछताछ सुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ओमती में जवलपुर विकास प्राधिकरण जबलपुर से लिपिक शुभम चौबे द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें लेख है कि प्रधिकरण की योजना क्रंमाक 14 विजय नगर घडी चैक अंतगर्त भूखण्ड क्रंमाक 571 के. पी. लटोरिया को आवंटित था, जिनकी मृत्यु पूवर् में हो चुकी है जिसके पश्चात उनकी पत्नि की भी मृत्यु हो गई थी, उक्त भूखंड में उनके वारिसों के नाम दजर् होना था। इस भूखण्ड में स्व. के.पी. लटोरिया का वारिस (पुत्र) बनकर रोहित लटोरिया पिता स्व के.पी. लटोरिया संबंधित आधारकाडर् एव वोटर आई डी प्रस्तुत कर मृत्यु उपरात आवेदन प्रधिकरण कायार्लय में दिनाक 18.03.2025 को प्रस्तुत किया गया था।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीँ दिनाक 17.04.25 को एक व्यक्ति, मनोज नामदेव निवासी गढ़ाफाटक व छोटू ठाकुर के साथ कायार्लय में उपस्थित हुआ, जिसने स्वयं को स्व. के. पी. लटोरिया का पुत्र रोहित लटोरिया बताया जिसके द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेज एवं गतिविधी संदिग्ध प्रतीत होने पर, सपत्ति अधिकारी के माध्यम से मुख्य कायर्पालिक अधिकारी को सूचित किया गया तब उक्त व्यक्ति से संपदा अधिकारी एव सी. ओ महोदय के कक्ष में पूछताछ की गई तो वह गुमराह करने लगा। इसके पश्चात् जब उक्त व्यक्ति के आधार काडर् वोटर आई डी का सत्यापन आनलाईन कराया गया तो उसमें नो फाउण्ड बतायी गयी, जिससे यह बात सत्य प्रतीत हुई कि आवेदक फजीर् तरीके से अपना नाम दजर् कराना चाहता है। जिसने विस्तृत पूछताछ में बताया कि उसका असली नाम शुभम उफर् गोलू ठाकुर है और वह उखरी चैक के पास निवास करता है। छोटू ठाकुर, मनोज नामदेव, तथा जतिन राज उसके नाम का आधारकाडर्. वोटर आई.डी. तैयार कराकर स्व. के. पी. लटोरिया के प्लाट को उनका फजीर् पुत्र बनाकर नामांतरण कराना चाह रहे थे।शुभम उफर् गोलू ठाकुर, मनोज नामदेव, छोटू ठाकुर एवं जतिन राज मिलकर स्व. के. पी. लटोरिया के पुत्र रोहित लटोरिया का प्रतिरूपण करके उसके नाम के फजीर् आधारकाडर्, फजीर् वोटर आई.डी. तैयार कर रोहित लटोरिया के नाम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर मृत व्यक्ति स्व. के.पी. लटोरिया का कीमती प्लाट छल पूवर्क हडपना चाह रहे थे ।उक्त बात संज्ञान में आने पर मुख्य कायर्पालिक अधिकारी, संपदा अधिकारी एव पटवारी, ए.ई. एवं अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
मामला दर्ज
वहीं प्राप्त प्रतिवेदन पर मृत व्यक्ति स्व. के.पी. लटोरिया का विजय नगर स्थित कीमती प्लाट क्रमाक 571 छल पूवर्क हडपने के उद्देश्य से शुभम उफर् गोलू ठाकुर, मनोज नामदेव, छोटू ठाकुर एवं जतिन राज के द्वारा मिलकर स्व. के.पी. लटोरिया के पुत्र रोहित लटोरिया का प्रतिरूपण करके उसके नाम के फजीर् आधार काडर्, फजीर् वोटर आई.डी. तैयार कर रोहित लटोरिया के नाम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करना पाये जाने पर धारा 216, 319 (2), 318, 318 (4), 338, 336(3), 340(2), 3 (5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीवद्ध कर आरोपी शुभम उफर् शिवम उफर् गोलू उफर् कयाज उम्र 24 वषर् निवासी सैफ नगर अधारताल को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।