राजधानी में उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब,बापू को बताया निर्दोष 

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा (भगवदीन साहू ): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच के द्वारा देश भर के 650 जिला केंद्रों पर सन्त श्री आशारामजी बापू की रिहाई के लिए रैली , धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सेवा गत 15 दिनों से निरंतर जारी है । इसी कड़ी में छिंदवाड़ा की बहनों ने आज राजधानी में लाखों महिलाओं के साथ राजभवन पहुँच कर महामहिमराष्ट्रपति जी के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर निर्दोष सन्त आशारामजी बापू की रिहाई की मांग की । ज्ञापन में बताया कि पूज्य बापूजी के साथ घोर अत्यचार हो रहा है उनका स्वास्थ्य खराब है । परंतु फिर भी उन्हें जानबूझकर ना जमानत दी जा रही है ना पेरोल , ना ही केस की सुनवाई हो रही है । विराट रैली माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ होकर राज भवन तक शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई । एक सर्वे अनुसार रैली में लगभग 01 लाख 15 हजार लोग उपस्थित होने की खबर है । महिलाओं ने यह भी बताया कि देश में लगभग 97 करोड़ मतदाता है । जिसमे से लगभग 70 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का उपयोग करतें हैं ।मतलब 67 करोड़ लोग मतदान करते हैं जिसमें से लगभग 38 – 40 करोड़ मत पर नई सरकार बन जाती हैं । वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूज्य बापूजी के 11 करोड़ साधक हैं। सभी साधकों की माता , बहन और पत्नी होना स्वाभाविक है । गुणा भाग करें तो 44 करोड़ साधक भक्त हैं। इन सब साधकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है ।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से भी भेंट की ।

साधको की सज्जनता का गलत फायदा 

वहीँ साधको का कहना है की सरकार साधकों की सज्जनता का गलत फायदा उठा रही है। आतंकवादी के लिए रात्रि में भी कोर्ट खुल जाता हैं । एक पत्रकार है अर्णव गोस्वामी जिनका प्रकरण सेसन कोर्ट और मुंबई उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट उसपर संज्ञान लेता है और सनातनसंस्कृति का विषय है सन्त का वहां तारीख पर तारीख दी जाती है । यह न्याय व्यवस्था का सनातनी सन्तो के साथ दुराग्रह नजर आता हैं । हम सब बहनों की मांग है पूज्य बापूजी की शीघ्र रिहाई हो ।कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 53 जिलों से लगभग 2 – 2 हजार साधक भक्तों ने राजधानी में शिरकत की । मुकेश भाई ( इंदौर ) रविन्द्र पटेल ( अहमदाबाद ) रामा भाई ( फरीदाबाद ) त्रिलोक भाई ( भोपाल ) ने कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग किया । इस सेवा कार्य में साध्वी नीलू बहन , दर्शना खट्टर , डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , शकुंतला कराड़े , वनीता सनोडिया , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे सुजीत सूर्यवंशी ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें