तेज आवाज में बजा रहे थे डीजे,डीजे वाले बाबुओं पर मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए 1 ट्रक, 1 छोटा हाथी, 1 एलपीटी वाहन, 38 साउंड बाक्स, 5 जनरेटर, 4 मिक्सर, 7 स्टेपलाईजर, माउसपेड डायना टेक, सार्पी लाईट, लाईट मिक्सर आदि जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी बेलबाग  प्रवीण कुमरे ने बताया कि दिनांक 22-2-25 की देर रात भ्रमण के दौरान पंजाब बैंक के सामने एक टाटा एस छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 21 एल 0539 में तीव्र ध्वनि से डीजे बज रहा था जिसे रूकवाकर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना जितेन्द्र केवट उम्र 30 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर बताया तेज ध्वनि में गाना बजाने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया, आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी जितेन्द्र केवट के कब्जे से टाटा एस छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 21 एल 0539 एवं वाहन में लगा 1 जनरेटर, माउस पेड, मिक्सर, सार्पी, एलईडी पार्क, बेस बाक्स 4 नग, डबल स्पीकर 2 नग, सिंगल स्पीकर 4 नग, स्टेप्लाईजर मेनुअल 2 , लाईट मिक्सर डिस्को 1 जप्त किये गये।वहीँ इसी प्रकार भ्रमण के दौरान बाई का बगीचा गली नम्बर 1 मेन रोड के सामने एक एलपीडी चार चक्का एमपी 13 जीबी 2372 में तीव्र ध्वनि से डीजे बज रहा था जिससे आमजन एवं क्षेत्रिय वासियों को काफी परेशानी हो रही थी ध्वनि असहनीय लग रही थी जिसे रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम चंदन चौघरी उम्र 35 वर्ष निवासी सिंधी केम्प बाबाटोला थाना हनुमानताल बताया जिससे तेज ध्वनि में गाना बजाने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया, आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश दिनंाक का उल्लंघन करना पाये जाने से चंदन चौधरी के कब्जे से 1 एलपीडी चार चक्का क्रमांक एमपी 13 जीबी 2372 तथा इसमें लगे इंजन जनरेटर (प्रकाश) 1, इंजन जनरेटर (डायमंड) 1, माउस पेड (डायनाटेग) 3, माउस पेड (स्टूडियो मास्टर) 1, माउस पेड (एम.टी. 1201) 1, स्टेपलाईजर लिंक 1 , स्टेपलाईजर इलेक्ट्रा 2, मिस्क्स स्टेंजर 1, सार्पी लाईट मिक्सर 1, सार्पी खाली पेटी 2, पावर प्लग बोर्ड 3, बेस बाक्स 6, साउण्ड बाक्स 4, स्पीलक लाईनर 4, स्टोप लाईट 4, सार्पी लाईट 6 जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 7/15 म.प्र.कोलाहल अधिनियम तथा 223 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका – आदेश का उल्लंघन कर तेज आवाज मे डीजे बजाने वालो को पकड़ने में प्रधान आरक्षक शेर सिंह, उमाशंकर यादव, कविन्द्र पटैल, आरक्षक विनय शुक्ला, महेन्द्र कुमरे, प्रकाश, अजीत की सराहनीय भूमिका रही।

दूसरा मामला 

वहीं दूसरा मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी  धीरज राज ने बताया कि दिनंाक 22-2-25 की रात्रि भ्रमण के दौरान भानतलैया में ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीव्ही 1924 में लगे डीजे साउण्ड में तीव्र ध्वनि से गाने बजा रहा था जिसकी ध्वनि से आमजन एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुराग करियार उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमसागर हनुमानताल बताया, जिससे तेज ध्वनि में गाना बजाने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया, आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी अनुराग करियार के कब्जे से ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीव्ही 1924 तथा ट्रक में लगे 4 नग डायना टेक , 1 नग साउण्ड मिक्सर मशीन, 18 नग साउण्ड बाक्स, 2 नग जनरेटर, 3 नग स्टेपलाइजर, 4 नग सारपी लाईट, 1 लेजर लाईट, 1 स्मोक, 1 लाईट मिक्सर को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 7/15 म.प्र.कोलाहल अधिनियम तथा 223 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी केा पकड़ने में प्रधान आरक्षक महेन्द सिंह, आशीष असाठी, आरक्षक हुलेश, आशीष, सुरेन्द्र बरकड़े, की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें