भोपाल में संत के लिए न्याय की मांग को लेकर शामिल होंगे जिले से हजारों लोग 

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा (भगवदीन साहू ): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच के तत्वावधान में देश भर के 650 जिला केंद्रों पर निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू की रिहाई के लिए धरना प्रदर्शन एवं विराट रैली का आयोजन सम्पन्न हो रहा है । जिसके तहत मध्यप्रदेश में भी प्रत्येक जिला केंद्रों पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहें हैं । 01 मार्च को छिंदवाड़ा में , 02 मार्च सिवनी , 03 मार्च जबलपुर , 04 मार्च बैतूल और 10 मार्च को एक बड़ा आयोजन भोपाल में रखा गया है । इस रैली में लाखों साधक भक्तों के पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है । सभी साधक राज भवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पूज्य बापूजी पर हो रहे अत्याचार से अवगत करवाकर उनकी रिहाई की मांग करेंगे । इस रैली में जिले के हजारों लोग शामिल होंगे । यह आंदोलन मुख्यतः महिलाओं का है। पर इसमें सभी साधक भाई सहयोग कर रहें हैं । 04 मार्च को चंडीगढ़ की रैली, अहमदाबाद की रैली, मुंबई में आजाद मैदान ,छिंदवाड़ा और जबलपुर में साधको का जनाक्रोश देखने लायक था । इन रैलियों से सत्तारुढ़ केंद्र सरकार के खिलाफ गलत संदेश जा रहा है। सरकार को तत्काल न्यायव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। इस दैवीय कार्य में महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , शकुंतला कराडे , करुणेश पाल , वनीता सनोडिया , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे अपनी – अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें