2 विधि विवादित बालकों सहित 5 शातिर वाहन चोर एवं मोबाईल लुटेरे गिरफ्तार
जबलपुर :क्राईम ब्रांच सहित गोरखपुर और लार्डगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 विधि विवादित बालकों सहित 5 शातिर वाहन चोर एवं मोबाईल लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन एवं 8 मोबाईल जप्त किये हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ये आरोपी गिरफ्तार -:
थाना गोरखपुर में गिरफ्तार किये गए आरोपियों में –
1- साहिल नाहर पिता रवि शंकर नाहर उम्र 21 साल निवासी बरसाना मोहल्ला गुलाटी पैट्रोल पम्प के पास थाना गढा
2- 14 वर्षिय विधि विवादित बालक
3- 17 वर्षिय विधि विवादित बालक
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
*थाना लार्डगंज में गिरफ्तार आरोपी -*
1- शिवम शर्मा पिता नील शर्मा उम्र 18 साल निवासी रानीताल गेट नम्बर 01 के सामने थाना लार्डगंज
2-रिंकू विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी शंकर नगर संस्कारधानी अस्पताल के पास माढौताल
यह है पूरा मामला
गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना गोरखपुर एवं लार्डगंज की टीम द्वारा 2 विधि विवादित बालकों सहित 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 8 मोबाईल एवं 10 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।वहीँ क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लङके मदनमहल चौक मे खङे है जेा सस्ते दाम मे मोबाईल बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार 3 लडके खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा पूछताछ पर अपने नाम साहिल नाहर पिता रवि शंकर नाहर उम्र 21 साल निवासी बरसाना मोहल्ला गुलाटी पैट्रोल पम्प के पास थाना गढा, तथा एक किशोर ने उम्र 14 वर्ष एवं एक किशोर ने अपनी उम्र 17 वर्ष बतायी, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने पर गढा अंतर्गत त्रिपुरी चौक, मेडिकल कालेज के पास, विजय नगर, कोतवाली, से मोटर साइकिलें एवं मोबाइल चोरी करना बताये सघन पूछताछ करने पर तीनों ने 8 मोबाइल एवं 5 मोटर साइकिल चोरी कर अपने अपने घरो मे छिपाकर रखना बताये ।निशादेही पर साहिल नाहर के कब्जे से 1- एक मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी तथा 3 मोटर साइकिल 1- बिना नम्बर की हाण्डा लीवो 2- मोटर साइकिल हाण्डा डीलक्स बिना की 3- मोटर साईकिल हाण्डा डी लक्स जप्त की गयी। पतासाजी पर आरोपी साहिल से जप्त मोबाईल की थाना गोरखपुर में चोरी का अपराध क्रंमांक 13/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया।
इसी प्रकार 14 वर्षिय विधि विवादित बालक की निशादेही पर चुराई हुई एक मोटर साइकिल टी.व्ही.एस. स्पोर्ट क्र. एम.पी. 20 एम.एल. 6064 एवं 3 मोबाईल (1-मोबाइल रियलमी कम्पनी का भटा रंग का एवं एक मोबाईल पोको कम्पनी का काला आसमानी रंग तथा एक ओप्पो कम्पनी का पीले रंग ) एवं 17 वर्षिय विधि विवादित बालक की निशादेही पर 1 मोटर साइकिल पल्सर बिना की एवं 4 मोबाईल (1 मोबाईल वन प्लस कम्पनी का भूरे रंग के लेडीज बैग सहित एवं मोबाईल वन प्लस काले रंगे का तथा 1 हरे रंग का एनड्राइड फोन, एवं 1 ओप्पो कम्पनी काले रंग का मोबाईल) जप्त करते हुये तीनों के विरूद्ध इस्तगासा क्रमंाक 01/24 धारा 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है साहिल तथा दोनो विधि विवादित बालकों के विरूद्ध पूर्व से चोरी के प्रकरण दर्ज है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन एवं मोबाईल चोरों को पकडते हुये चुराये हुये वाहन एवं मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक इसरार खान, चंद्र शेखर चौबे एवं क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे प्रधान आरक्षक राम गोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल मोहित उपाध्याय, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक भगवान पटेल, कृष्णा तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
लार्डगंज पुलिस ने किया खुलासा
वहीँ इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लार्डगंज अंतर्गत शिवम शर्मा रानीताल गेट नम्बर 01 के पास एक एक्सिस सुजुकी क्रमाँक एम पी 20 एस एन 7323 को अपने साथी रिन्कू विश्वकर्मा के साथ लिए खडा है सम्भवत वाहन चोरी का है । सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से रानीताल गेट न. 1 के पास दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बायेनुसार एक्सिस में 2 लडके सवार खडे दिख्ेा जिन्हें घेराबंदी कर पकडा दोनो ने पूछताछ पर अपने नाम शिवम शर्मा पिता नील शर्मा उम्र 18 साल निवासी रानीताल गेट नम्बर 01 के सामने थाना लार्डगंज एवं रिंकू विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी शंकर नगर संस्कारधानी अस्पताल के पास माढौताल बताये , वाहन के कागजात से सम्ंबंध मे पूछताछ करने पर कागजात न होना बताया, दोनों को थानेे लाकर सघन पूछताछ करने पर एक माह पूर्व एक्सिस सुजुकी क्रमाँक एम पी 20 एस एन 7323 धोबीघाट लार्डगंज से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक्सिस क्रमाँक एमपी 20 एस आर 6122 एवं एक्टिवा एम.पी.20 एस एम 2225 को ग्वारीघाट क्षेत्र से एवं एक एक्टिवा एम.पी.20 एस ई 0211 गोरखपुर रामपुर चौक से तथा एक एक्सिस गाडी एम.पी.20 एस.ए. 2380 पुरानी बस्ती माढौताल से चोरी करना बताते हुये दो गाडी शिवम ने अपने घर पर एवं 2 गाडी रिंकू विश्वकर्मा ने अपने घर पर छिपाकर रखना बताया। दोनो की निशादेही पर चुराकर रखे हुये एक्सिस क्रमाँक एमपी 20 एस आर 6122 एवं एक्टिवा एम.पी.20 एस एम 2225 तथा एक्टिवा गाडी एम.पी.20 एस ई 0211 एवं एक्सिस गाडी एम.पी.20 एस.ए.2380 जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामियों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद प्रधान आरक्षक राजीव सिंह ,आरक्षक रंगेश पटेल, बृजेश वर्मा, दानसिंह तथा पुलिस लाईन में पदस्थ प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, आरक्षक रसीद खान, राजेश केवट, की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।