भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका,अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका। जबलपुर सहित 15 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।उप संचालक रोजगार  एमएस मरकाम ने कहा कि भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर द्वारा युवाओं के लिए भर्ती की रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली 13 फरवरी से 24 फरवरी 2026 तक पुलिस लाइंस झिंझरी कटनी में होगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन जैसे पदों के लिए भर्ती होगी।जबलपुर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला, मउगंज, नीमच, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले के युवा इस रैली में शामिल हो सकते हैं। साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की महिला उम्मीदवार महिला सैन्य पुलिस की भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।सेना द्वारा मई और जून 2025 में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें 27 जनवरी 2026 को ईमेल पर एडमिट कार्ड भेज दिया गया है। अब ये उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे।रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सभी जरूरी दस्तावेज और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। फोटो रैली की तारीख से 7 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन और जनरल ड्यूटी के उम्मीदवारों को पांच विषयों में उत्तीर्ण होना जरूरी है।किसी भी जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय जबलपुर से टेलीफोन नंबर 7247028996 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट के आधार पर होता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी दलाल या बिचौलिए के चक्कर में न पड़ें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें