ग्राम पंचायत मुख्यालयों मै हर मंगलवार और गुरुवार को बैठे पटवारी

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – राजस्व प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए आपसी समन्वय और टीम वर्क के साथ कार्य करें। जिन समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव है, उसके लिए आम नागरिकों को भटकना न पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी मूलभूत समस्याओं के निपटारे के प्रति संवेदनशील बनें और नियमित तौर पर फील्ड विजिट करें।उक्त निर्देश बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया ने सोमवार को आयोजित राजस्व समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में तहसीलदार नेहा जैन, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, आकाशदीप नामदेव सहित पटवारी व कोटवार मौजूद रहे।एसडीएम ने किसानों के फार्मर आईडी बनाने के कार्य को अभियान स्वरूप में प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस कार्य में तेजी लाने और भू-स्वामियों की सुविधा की दृष्टि से तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाये!
किसानों और भूमि-स्वामियों से आग्रह किया गया है कि न्यायालयीन या अन्य कार्य से तहसील आने वाले किसान अपना आधार नंबर अवश्य साथ लायें ताकि हेल्प डेस्क से तत्काल फार्मर आईडी बनाई जा सके। फार्मर आईडी बनाने के कार्य में स्थानीय युवाओं का सहयोग भी प्राप्त करें।भविष्य में खाद प्राप्त करने सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी को आवश्यक किया गया है।
पंचायतों में बैठें पटवारी
लएसडीएम राकेश चौरसिया ने निर्देशित किया कि पटवारियों को प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायत भवन में उपस्थित रहे। इस निर्देश का सख्ती से पालन करें, अनुपस्थिति पर कार्रवाई की जाएगी। पटवारी की उपलब्धता होने से जनसामान्य के राजस्व संबंधी कार्य सहजता से हो सकेंगे!साथ ही वनाधिकार पट्टा, स्वामित्व आबादी सर्वे, स्वामित्व योजना ,पी एम किसान से आधार बैंक लिंकिंग,आरसीएमएस पोर्टल, अभिलेख दुरूस्ती,साइबर तहसील,लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रकरणों के निपटारे को लेकर भी निर्देश दिए गये!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















