बैतूल में होने वाली रामकथा स्थगितः स्वास्थ्य खराब होने से वेदांती महाराज अस्पताल में भर्ती

राजेश मदान बैतूल। शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में 19 से 25 दिसंबर तक होने वाली रामलला रामकथा फिलहाल स्थगित हो गई है। कथाव्यास वेदांती महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते यह कथा स्थगित की गई है। गौरतलब है कि श्री रामलला रामकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में 18 दिसंबर को धर्मध्वजा यात्रा निकलने वाली थी और 19 से 25 दिसंबर तक ओपन ऑडिटोरियम में रामजन्म भूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामविलास वेदांती के श्रीमुख से रामलला रामकथा होने वाली थी। लेकिन आज वेदांती महाराज जी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते रामकथा स्थगित की जा रही है।
*एयरएंबुलेंस से एम्स में भर्ती*
इस संबंध में वेदांती महाराज जी के शिष्य डॉ. राघवदास वेदांती ने बताया कि रीवा के एक कार्यक्रम में भोजन के उपरांत महाराज जी को चक्कर आ तो उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल अस्पताल पहुंचे और महाराज जी को एयर एंबुलेंस से भोपाल एम्स भर्ती कराने के लिए लेकर आए।
*शीघ्र घोषित होगी नई तिथि*
श्री रामलला रामकथा समिति ने सभी रामभक्तों का सहयोग के लिए आभार जताया। उधर समिति के संरक्षक और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और आशा जताई कि जल्द ही बैतूल में विशाल स्तर पर रामकथा होगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















