सत्कर्मों से करें समाज की सेवा ,परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जबलपुर,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि परमात्मा ने हमें शरीर अच्छे कर्मों के लिए दिया है, यदि हमारे कर्म सत्कर्म में बदल जाएं तो समाज का कल्याण हो जाएगा। रोटरी क्लब इसी दिशा में पूरे मनोयोग से काम कर रहा है और समाज को एक नई दिशा दे रहा है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 26 अक्टूबर को संस्कारधानी जबलपुर में रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तंखा, श्रीमती सुमित्रा वाल्मिक, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेंद्र जामदार, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक श्री संतोष वरकड़े, श्री अखिलेश जैन और रोटरी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन को सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मां नर्मदा का उद्गम अमरकंटक से होता है और वह मध्यप्रदेश की भूमि में लंबा सफर तय करते हुए समुद्र में समाहित हो जाती है मां नर्मदा ने जबलपुर को अद्भुत आशीर्वाद दिया है जिसके लिए इसका नाम संस्कारधानी पड़ा है। मां नर्मदा के आशीर्वाद से ही जबलपुर का काला पत्थर संगमरमर के रूप में परिवर्तित हो जाता है, यह केवल जबलपुर में ही संभव है मां नर्मदा के आशीर्वाद से संस्कारधानी जबलपुर को रोटरी क्लब के लिए कार्य करने वाले महान सपूत मिले हैं, जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्व और सेवा भाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन किया है। रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड पाने वाले अरुण कांत अग्रवाल और संदीप जैन ने जो सेवा भाव दिखाया है वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। विकास के मामलों में प्रदेश सरकार जन कल्याण की भावना से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है लेकिन यह काम रोटरी जैसी संस्था पिछले 120 सालों से कर रही है और इसने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोटरी क्लब जबलपुर को जिला एक्सीलेंस अवार्ड मिलने के लिए बधाई दी और कहा कि सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब इसी तरह से आगे बढ़ता रहेगा।मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ भाव से सेवा के अनेक प्रकल्पों को जमीन पर उतार रहा है। संस्कारधानी जबलपुर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के दो रोटेरियन अरुण कांत अग्रवाल और संदीप जैन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर के रोटेरियन अरुण कांत अग्रवाल को “स्वयं से परे सेवा पुरस्कार” के लिए चुना गया है पूरे विश्व में इस पुरस्कार के लिए 118 रोटेरियनों का चयन किया गया है। श्री संदीप जैन को मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए भी पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार पूरे विश्व में केवल 39 लोगों को दिया गया है। संस्कारधानी जबलपुर के दो समाजसेवियों को यह पुरस्कार मिलना गर्व और सम्मान की बात है। आयोजित कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा ने भी संबोधित किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















