हाइवा से बड़ा हादसा,ट्रांसमिशन से टकराया रेत खाली करता हाईवा

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर, पाटन रोड विद्यासागर परिसर में रेत खाली करते समय एक हाईवा के ट्रांसमिशन लाइन से टकराने के कारण शहर के बड़े अस्पतालों सहित महत्वपूर्ण क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाली 132 के.व्ही. नयागांव (जबलपुर)- माढ़ोताल (जबलपुर) लाइन का एक सर्किट बाधित हुआ, ट्रांसमिशन लाइन के तुरंत ट्रिप होने से भीषण हादसा टल गया। 132 के.व्ही. सबस्टेशन माढ़ोताल (जबलपुर) में अति उच्चदाब की वैकल्पिक सप्लाई होने से शहर के बड़े महत्वपूर्ण हिस्से की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान नहीं हो सका।एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता आर एस पांडे ने बताया कि आज जबलपुर पाटन रोड स्थित विधासागर परिसर में एक हाईवा ने लापरवाही तरीके से रेत खाली करते समय ऊपर से गुजर रही शहर की महत्वपूर्ण 132 के.व्ही. नयागांव (जबलपुर)- माढ़ोताल (जबलपुर) ट्रांसमिशन लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया, हाईवा में सवार ड्राइवर और हेल्पर तो किसी तरह बच गये पर ट्रांसमिशन लाइन और हाईवा को अत्याधिक नुकसान पहॅुचा। किस्मत से ट्रांसमिशन लाइन का कंडक्टर नहीं टूटा अन्यथा जानमाल की भीषण क्षति के साथ ट्रांसमिशन कंपनी को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता और उस दरम्यान शहर के महत्वपूर्ण हिस्से में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहने का एक विकल्प कम रहता। 

इन प्रमुख क्षेत्रों में होती है विद्युत सप्लाई 

पांडे ने बताया कि इस महत्वपूर्ण 132 के.व्ही. नयागांव -माढ़ोताल लाइन से शहर के प्रमुख अस्पताल अपोलो हास्पिटल, शैल्वी हास्पिटल, स्वास्तिक हास्पिटल, ग्लोबल कॉलेज, श्री राम कॉलेज, सेंट अलायसिस कॉलेज, अतंर्राजीय बस अड्डा, विजय नगर सहित अनेक महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लाखों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। घटना के कारण क्षतिग्रस्त ट्रांसमिशन लाइन की युद्ध स्तर पर मरम्मत कर उसे पुनः ऊर्जीकृत कर दिया गया। इसके कारण ट्रांसमिशन लाइन के सर्किट में लगभग 04 घंटे 17 मिनिट का विद्युत व्यवधान रहा। एम.पी. ट्रांसको के अधिकारियों ने संबंधित माढ़ोताल थाने में मामले की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है।

विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण इस क्षेत्र में हो चुकी है ट्रिपिंग

पिछले कुछ समय में इस परिसर में ट्रांसमिशन लाइन के समीप और नीचे अनाधिकृत निर्माण कार्य करने के कारण चार बार ट्रिपिंग हो चुकी है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने विधासागर परिसर के संचालक सौरभ जैन को ट्रांसमिशन लाइन के नीचे और आसपास विद्युत सुरक्षा के मानकों का पालन करने के अनेक नोटिस दिये है पर उनका उल्लंघन करने के कारण यह दुर्घटना हुई।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें