
स्टाम्प शुल्क बृद्धि बर्दाश्त नहीँ,आप ने सौपा ज्ञापन
जबलपुर/सिहोरा :आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा बेतहाशा स्टाम्प शुल्का वृद्धि को लेकर मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को ज्ञापन सौपा।
यह है मांग
ज्ञापन सौपते हुए आप नेता संतोष वर्मा ने बताया की मध्यशप्रदेश शासन द्वारा शपथ पत्र एवं चल-अचल-संपत्ति अनुबंध,रजिस्ट्रीकृत दस्तवेजों में सुधार,हथियार लाइसेंस/नवीनीकरण, पार्टर्नशिप अनुबंध व अन्य प्रकार के लाइंसेस/अनुबंधों पर तीन गुनी वृद्धि के संबंध में आदेश पारित किया गया है जिससे आम जनता पर बोझ पडेगा । शपथ पत्र जोकि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शासकीय कार्य में उपयोग/दिया जाता है उसमें कई गुना वृद्धि की गई है जोकि आम जनता को आर्थिक बोझ का सामना करना पडेगा । बढती हुई मंहगाई से जनता पहले से ही परेशान है दैनिक कामकाज में व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा है यदि शासन के द्वारा भी स्टांप शुल्क में वृद्धि की गई है तो आम जनता पर दौहरी मार पडेगी ।
स्टांप शुल्का वृद्धि के आदेश को वापिस ले सरकार
वहीं आप प्रदेश सहसचिव व सिहेारा विधानसभा प्रभारी संतोष वर्मा ने आंगे बाताया कि जो शपथपत्र 100 रूपये में बनकर तैयार हो जाता रहा है वह काम अब 300 से 400 रूपये में होगा ऐसे जन विरोधी कार्यों से शासन की मंशा साफ नहीं है । आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश शासन से ज्ञापन के माध्य म से मांग पत्र सौंपकर कहा कि स्टांप शुल्का वृद्धि के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाना न्याय एवं जनहित में उचित होगा यदि स्टांप शुल्कद वृद्धि के आदेश तत्का ल वापिस नहीं लिया जाता है आप आदमी पार्टी द्वारा संपूर्ण मध्यमप्रदेश में जनआंदोलन करने के लिये विवश होना पडेगा ।
ये रहे उपस्थित
वहीं ज्ञापन सौपने के दौरान मुन्नाआ राय,गुलाब सिंह मरकाम,मदनमोहन दाहिया,संजय पाठक,संतोष वर्मा,जमुना प्रजापति,जितेन्द्रा श्रीवास,राजेश तिवारी,सुमन पटैल,संगीता विश्वाकर्मा,तसलीमा बानो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।