14 अगस्त को निकाली जायेगी सनातन तिरंगा यात्रा
जबलपुर, श्री नरसिंह मंदिर, गीताधाम के संरक्षक एवं प्रेरणा स्त्रोत डॉ. स्वामी नरसिंहदेवाचार्य जी महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे से सनातन तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा सनातन धर्म महासभा के द्वारा देश प्रेम और स्वतंत्रता का उत्सव को लेकर किया जायेगा। भगवान श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव भी 16 अगस्त को है, इस उपलक्ष्य में भी यह यात्रा सहायक होगी।