जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला स्थाई शिक्षा समिति की बैठक
जबलपुर, जिला स्थाई शिक्षा समिति की बैठक आज शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, सहायक संचालक, एपीसी, बीईओ, सांदीपनि विद्यालयों के प्राचार्य, बीआरसी एवं जिला स्थाई शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।बैठक में जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित न करने एवं उन्हें तत्काल गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जर्जर शाला भवनों, कक्षाओं, स्थलों पर फ्लेक्स आदि के माध्यम से सूचना प्रदर्शित करने तथा परिस्थितियों को देखते हुए विद्यालय एवं कक्षाओं को पक्के भवन अथवा अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।बैठक में विद्यालय में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने, शिक्षा, विद्यालय भवन, शौचालय, किचिन शेड एवं मधयाह्न भोजन का जायजा लेने हेतु नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृति, साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी की राशि का वितरण पात्र विद्यार्थियों को समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में विद्यालय के भवनों की छत नियमित रूप से साफ कराने, जल भराव की स्थिति से बचने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने, बिजली के कटे और खुले तारों को तत्काल ठीक कराने, बच्चों की सुरक्षा को दृष्टि से निर्माणाधीन विद्यालयों में बैरिकेटिंग लगाने तथा विद्यालय भवनों की मरम्मत समय सीमा के भीतर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।बैठक में कहा गया कि विद्यालयों को अपने शाला अनुदान का उपयोग विद्यार्थियों की सुरक्षा साफ सफाई, मरम्मत, जल निकासी, वायरिंग आदि कार्यों के लिए करना चाहिए। सांदीपनि विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में तैयार किया जाना चाहिए जिससे आसपास के अन्य विद्यालय भी उनसे प्रेरित हो सकें।