वाहनों में तोड़फोड़ कर बुलेट में लगा दी आग 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :वाहनो में तोडफोड करते हुये बुलट में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।
यह है मामला 
मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिंनाक 21-6-25 की सुबह मोेइनुद्दीन उफर् मोनू उम्र 27 वषर् निवासी पुराना शोभापुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह नगर निगम में अतिक्रमण वाली डम्फर चलाता है आज रात लगभग 2 बजे उसके घर के पीछे मोहल्ले के प्रवीण रजक एवं प्रवीण के साथी देवू अन्ना, अरूण पटैल तथा एक अन्य बैठकर शराब पी रहे थे जो उससे शराब पीने के लिये 3 हजार रूपये मांगने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो सभी उसके साथ गाली गलौज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर सभी उसे मारने के दौड़े वह भाग कर घर के अंदर घुस गया तो सभी ने उसके घर के पास खड़ी टाटा इंडिगो कार   एमपी 20 सीई 8315 में लोहे की राड एवं लाठी से तोड़कर कर लगभग 20 हजार रूपये का नुकसान किये तथा उक्त  चारों ने फिरोज खान की बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन यू 8152 में आग लगा दिये जिससे बुलट मोटर सायकल काफी जल गई लगभग 80-90 हजार रूपये का नुकसान हुआ   इसके बाद सभी ने मोहल्ले के हनीफ खान के घर जाकर घर के सामने रख़ी पेशन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन बी 7839 में लोहे की राड एवं लाठी से तोड़फोड़ कर लगभग 10 हजार रूपये का नुकसान किये तथा सभी बोले कि थाना में रिपोटर् की तो जान से खत्म कर देगें।वहीं  रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 296, 119(1), 326(एफ), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें