सैकड़ों स्कूलों में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

इस ख़बर को शेयर करें

 

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विश्व भर में मानये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम जिले भर में रही । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में जिले के सैकड़ों स्कूलों ने यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर साध्वी प्रतिमा बहनऔर साध्वी रेखा बहन ने बताया कि योग हमारी सनातन संस्कृति की हजारों वर्ष पुरानी परंपरा है ।

नियमित योग से मनुष्य स्वस्थ और प्रसन्न रहता है । कुंडली जाग्रत करने ईश्वर प्राप्ति में भी योग सहायक होता हैं । परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से देश भर के 550 आश्रमो में प्रतिदिन सभी साधक योगासन का नियमित अभ्यास करतें हैं । इसलिए सब निरोगी ,स्वस्थ और दीर्घायु रहतें हैं । जिले के उच्च अधिकारियों के विशेष आग्रह पर गत 1 माह से लिंगा आश्रम की साध्वी बहने और समिति के भाई बहन आसपास के स्कूलों में टीचरों को योग का प्रशिक्षण दे रहें हैं । उधर गुरुकुल में भी देशभर के 24 राज्यों के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विधिवत योगाभ्यास किया । स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन योग करना ही चाहिए । यह सर्वविदित है कि कोरोना काल मे लॉकडाउन में समिति के लोगों द्वारा जरूरतमंदों को राशन , सामग्री भेंट की और सरकारी कर्मचारियों , कोरोना योद्धाओं को चाय और छाछ वितरित की । नियमित योगाभ्यास के कारण सभी साधक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी में भी सुरक्षित रहे । आज लिंगा हायर सेकंडरी स्कूल में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । साध्वी बहनों ने मुख्य अतिथि , स्कूल स्टॉफ और सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ योग किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंगे , सरपंच रूपेश कराडे , अंत्योदय समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष विलास घोंगे , प्राचार्य अल्पना अट्टाकट्टी ,जनपद सदस्य कुबेर सिह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कड़वे मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , सुभाष इंगले , रामराव लोखंडे , अशोक कराड़े , बबलू माहोरे , भूपेश पहाड़े , नारायण ताम्रकार , महिला समिति से प्रीति सोनारे , रुपाली इंगले , सुधा ताम्रकार आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।

 


इस ख़बर को शेयर करें