टाटा नैक्सान कार से ढोई जा रही थी गांजा की खेप,63 किलो 15 ग्राम गांजा सहित 3 मोबाईल और कार जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:क्राईम ब्रांच और  बरगी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कार में लोड कर ले जाया जा रहा 63 किलो 15 ग्राम गांजा कीमती 12 लाख 60 हजार रूपये का एवं 3 मोबाईल तथा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी बरगी  अंजुल अयंक मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध  उदय भान बगरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की टीम द्वारा 63 किलो 15 ग्राम गांजा कीमती 12 लाख 60 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
आज दिनांक 12/6/25 की रात्रि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर निवासी पवन सोनकर अपने दो साथियो के साथ बिना नम्बर की एक ग्रीन कलर की टाटा नैक्सान कार में अवैध रूप से अधिक मात्रा में गांजा रखे हुये घूमा की ओर से बरगी होते हुये जबलपुर की ओर आ रहा है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बरगी बाईपास पर नाकाबंदी की गयी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार एक बिना नम्बर की ग्रीन रंग की नेक्सान कार आती दिखी जिसे रूकने का ईशारा किया, कार चालक ने कार नहीं रोका एवं कार के चारो इंडिकेटकर जलाकर तेजी से बरगी कीे ओर भागने लगा जिसका पीछा करते हुये टोल नाके के पास ट्रक को नैक्सान कार के आगे अडवाकर रोकने का प्रयास किया कार चालक बार बार कार को रिवर्स कर पुलिस टीम की कार में टक्कर मारने लगा जिससे दोनों कारें छतिग्रस्त हुई, कार रोककर कार चला रहा पवन सोनकर अपने 2 साथियो के साथ उतरकर खुर्सी की ओर झाडियों से होता हुआ भागने लगा जिनका पीछा किया गया जो अंधेरे व झाडियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। टाटा नैक्सान कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर नीले रंग की 6 पन्नियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा, 3 मोबाईल, गाडी का आरसी कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड एवं एक फाईल जिसमें निशांत सिंह लिखा है गाडी के कागजात तथा एक खाली स्टैम्प दिनॉक 7-11-23 का जारी किया हुआ, एवं पवन सोनकर के नाम के गिरफ्तारी वारंट का कैन्सेलेशन वारंट मिला। आरसी में वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 9781 तथा वाहन स्वामी का नाम निशांत सिंह लेख है वाहन के चेचिस नम्बर से मिलान करने पर उक्त वाहन का ही रजिस्ट्रेशन नम्बर होना पाया गया।पन्नियों को खोलकर चैक करने पर 3 पन्नी में 10-10 पैकिट एवं 1 पन्नी में 5 पैकिट, 1 पन्नी में 6 पैकिट तथा 1 पन्नी में 8 पैकिटो में गांजा रखा मिला तौल करने पर कुल 63 किलो 15 ग्राम गांजा कीमती लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये का होना पाया गया। कुल 63 किलो 15 ग्राम गांजा, सैमसंग, रीयलमी एवं ओप्पो कम्पनी के 3 मोबाईल, 2 एटीएम कार्ड, आर.सी. बुक, फाईल तथा टाटा नैक्सान कार जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध थाना बरगी में धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस एवं 324(4) बीएनएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में थाना प्रभारी अपराध  शैलेष मिश्रा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, रूस्तम अली, एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक सरिता पटेल, उप निरीक्षक कैलाशपुरी डेहरिया, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, आरक्षक दुर्गेश झारिया, शेर सिंह, विपुल, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें