आलमारी सुधारने के बहाने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुराकर फरार
जबलपुर :आलमारी सुधारने के बहाने चोरों ने आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुराकर फरार हो गए।वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली में दिनंाक 24-4-25 को श्रीमती सीमा पाल उम्र 40 वषर् निवासी जगदम्बा कालोनी उखरी चेरीताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 23-4-25 को अपने घर पर थी दोपहर लगभग 11 बजे ताला सुधारने वाले 2 व्यक्ति जो पंजाबी लग रहे थे कालोनी में घूम रहे थे और आवाज लगा थे कि घर के ताले चाबी आलमारी के ताले चाबी बनवा लो उसके घर की अलमारियों के ताले खराब होने से उसने दोनो व्यक्तियों को रोका और अलमारियों के ताले बनाने के लिये कहा दोनों व्यक्ति उसके घर के अंदर आ गये उसने अपनी अलमारी के लाॅक सही करवाये फिर सास बीना पाल की अलमारी के लाॅक ठीक करने को कहा उक्त दोनों व्यक्ति सास के कमरे की अलमारी को ठीक करने लगे एवं बोले कि अलमारी की चाबी बनानी पडेगी , एक घंटे बाद आकर चाबी बना देंगें तब तक अलमारी में कोई चाबी नहीं लगाना कहकर बाहर चले गये, उसने एवं उसकी सास ने कुछ देर बाद सास की अलमारी को खोलने की कोशिश की जो नहीं खुली तो पडोसी को बुलाकर अलमारी ख्ुालवाई तो देखा कि अलमारी में रखे सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 हार, 1 जोड झुमकी तथा नगदी 15 हजार रूपये नहीं थे। उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति सोने के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गये है। रिपोटर् पर धारा 331(4)305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।