साली ने जीजा को डंडे से पीटा,साली पर मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :युवक को उसकी पत्नी से रात के समय बात करना महंगा पड़ गया,युवक की साली ने यह कहते हुए की तू रोज रात में शराब पीकर लड़ाई करता है,गालीगलौच करने लगी,साली को गाली देने से मना करने पर जीजा की डंडे से पिटाई कर दी।

यह है मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ग्वारीघाट में आज दिनंाक 15-4-25 को सुबह सोनू बमर्न उम्र 35 वषर् निवासी खड़ी खेरमाई के पीछे लालकुआ ग्वारीघाट ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 14-4-25 को रात्रि लगभग 11-30 बजे वह एवं उसकी पत्नी नीता बमर्न आपस में घरेलू बात केा लेकर बात कर रहे थे तभी पत्नी की बहन विनीता बमर्न ने अपनी बहन का पक्ष लेते हुये बोली कि तू रोज शराब पीकर रात में लड़ाई करता है कहकर गाली गलैाज करने लगी, उसने गालियंा देने से मना किया तो डंडा से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी।वहीं जीजा की रिपोटर् पर पुलिस ने साली के खिलाफ धारा 296, 118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें