खितौला में पशुओं से भरा कंटेनर जप्त,चालक गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : कंटेनर में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरकर एनएच 30 के रास्ते कत्लखाने ले जाने की सूचना पर पहुँची खितौला पुलिस ने गौसेवकों की मदद से कंटेनर सहित 54 नग भेंसे जप्त करते हुए कार्यवाही की है।बताया जा रहा है की एनएच 30 के रास्ते सभी भैसों को कत्लखाने ले जाया जा रहा था।

यह है मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंटेनर क्रमांक एम एच 04 जी सी 5024 से एनएच 30 के रास्ते इमलिया पीरियड से नरैनी बांदा ले जाया जा रहा था,बुधवार की रात 12 बजे सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहरेवा नाका में कंटेनर रुकवाया तो कंटेनर के अंदर 54 नग भैस क्रूरता पूर्वक भरी हुई थी,पुलिस ने भैसों को घुघरा स्तिथ गौशाला भिजवाते हुए चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर जप्त करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ ) के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें