
स्लीमनाबाद दुबे कालोनी मे लाईट आपरेटर के घर चोरो का धावा
स्लीमनाबाद – स्लीमनाबाद के दुबे कालोनी स्थित लाईन आपरेटर के घर धुलेड़ी पर्व की रात 14 मार्च को सूना घर पाकर चोरो ने धावा बोल बड़ी चोरी को अंजाम दे चम्पत हो गए!15 मार्च को जब लाईन आपरेटर अपने घर पहुँचा तो घर के अंदर आलमारी ताला टूटा व सामान बिखरा पड़ा देख अंचभित हो गया!आलमारी की पूरी तलाशी की जहाँ नगदी रूपये सहित सोने चाँदी के आभूषण नहीं मिले!
जिसके बाद आसपड़ोस के रहवासियों को जानकारी दी!
साथ ही अपनी पत्नी जानकारी देकर बुलवाया!विद्युत विभाग स्लीमनाबाद मे लाईन आपरेटर के पद पर पदस्थ राजेश नामदेव ने बताया कि 14 मार्च को धुलेड़ी पर्व के चलते पत्नी व बच्चें पैतृक गाँव सरसवाही गए थे!साथ ही मे ड्यूटी पर था!15 कि सुबह 10 बजे जब घर आया तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा लगा हुआ था, लेकिन जब अंदर गया तो घर के दरवाजा का ताला नही था ओर आलमारी खुली पड़ी हुई थी ओर समान बिखरा पड़ा हुआ था!घटना कि जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गईं!जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचें!जहाँ चोरी की घटना की पतासाजी के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डाग स्कवाड़ टीम भी बुलाई गईं!पीड़ित राजेश नामदेव ने बताया कि चोरी की वारदात मे सोने का हार,मंगलसूत्र दो नग, अंगूठी 4 नग, एक सोने की चैन, नाक की लौंग एक नग, सोने की चुडिया 4 नग, कान के छाले, चांदी की पायल 3 नग, बिछिया 4 नग, चांदी की चूड़ी व अंगूठी सहित 50 हजार रूपये नगदी चोर ले गए!
सोने -चांदी के चोरी के आभूषण की कुल क़ीमत 10 लाख रूपये बताई गईं!
इनका कहना है – अखिलेश दाहिया
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद
स्लीमनाबाद के दुबे कॉलोनी मे जो चोरी की घटना घटित हुई है उसमें नगदी सहित आभूषण चोरी गए है!जिसकी क़ीमत मकान मालिक 10 लाख रूपये बता रहा है!सोने चांदी के खरीदी से संबंधित बिल भी देखे जा रहे है!
जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जायेगा!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।