मोटरसाईकिल की टक्कर से महिला की मौत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खेत जा रही महिला की मोटर सायकिल की टक्कर से मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में आज दिनंाक 10-3-25 को कोदूलाल यादव निवासी बरम मोहल्ला कुण्डम ने सूचना दी आज सुबह लगभग 8-30 बजे उसकी भाभी बिन्नी बाई यादव उम्र लगभग 55 वषर् खेत जाने की कहकर घर से निकली थीं पेट्रोल पम्प के पास सुबह लगभग 9 बजे पहुॅची तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड जे 5908 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी भाभी बिन्नी बाई यादव केा टक्कर मार दिया जिससे भाभी के सिर में चोट आ गयी राहगीरों ने उपचार हेतु 108 एम्बुलंेस से सीएचसी कुण्डम भिजवाया जहां डाक्टर ने चैक कर भाभी बिन्नी बाई यादव केा मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

इस ख़बर को शेयर करें