सिहोरा में वसूली गैंग का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
जबलपुर :सिहोरा में वसूली गैंग के तीसरे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस सूर्यकांत शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पारूल शर्मा के मार्गदर्शन मे दो आरोपियो को पूर्व में एवं अमन अग्रवाल को आज दिनांक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
यह है मामला
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह ने बताया कि दिनांक 17.01.25 को प्रार्थी विशाल दुबे थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया था कि दिनांक 16.10.24 को एक झूठे प्रकरण मे एस सी/एस टी एक्ट लगवाने के लिये कथित पत्रकार शशांक तिवारी, संतोष वंशकार व अमन अग्रवाल द्वारा 50000 रुपये की मांग कर धौंस दिखाकर तथा झूठी खबर पेपर मे प्रकाशित करने की धमकी देकर मांग करना जिससे प्रताडित होकर जिसके डर के कारण आत्महत्या जैसे गलत विचार बार बार मन मे आने बाबद लिखित आवेदन पत्र पर तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना सिहोरा मे अपराध क्र. 45/25 धारा 208(2)(3), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गैंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
वहीं आज दिनांक को गैंग में शामिल तीसरे आरोपी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपजेल सिहोरा निरूद्ध किया गया। आरोपी अमन अग्रवाल के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सिहोरा एवं थाना खितौला में अपराध पंजीबद्ध है एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी ।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना सिहोरा के निरी विपिन सिंह, उनि विनोद बागरी , सउनि रामासिंह धुर्वे, प्र आर बनवारी राजपूत, आर रोहित जैन, आर रोहित चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।