स्लीमनाबाद हाइवे मै संचालित ठाकुर ढाबा के मालिक के खिलाफ कसा कानूनी शिकंजा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मै स्लीमनाबाद बाईपास मै संचालित ठाकुर ढाबा जो सरकारी धान चोरी का अड्डा बना था उसके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा !जहाँ 24 जनवरी को छह विभागों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की थी!वहीं सोमवार को खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने सरकारी धान चोरी के मामले ठाकुर ढाबा के मालिक झल्लू सिंह के खिलाफ स्लीमनाबाद थाना मै देर शाम एफआईआर दर्ज कराई!सहायक आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया कि 22 जनवरी 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर भेड़ा टेक के पास ठाकुर ढाबा के मालिक झल्लू सिंह को 14 बोरियां सरकारी धान जो सिलौड़ी खरीदी केंद्र की थी उसको ठिकाने लगाते ठाकुर ढाबा के मालिक झल्लू सिंह को रंगे हाथ पकड़ा था!जिसमें पिकअप वाहन मै लोड 14 बोरी सरकारी धान को कब्जे मै लेते हुए पंचनामा कार्रवाई की गईं थी!
जिसमें सोमवार को ठाकुर ढाबा के मालिक झल्लू सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 3,7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गईं!

खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी कार्रवाई 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनवानी ने बताया कि ठाकुर ढाबा की जांच के दौरान ढाबा संचालक द्वारा गंदगी युक्त अस्वच्छ वातावरण में भोजन का निर्माण कर विक्रय करने से संक्रमण एवं बीमारी होने का आम जन को खतरा पाये जाने पर ठाकुर ढाबा के संचालक झल्लू प्रसाद ठाकुर के विरुद्ध स्लीमनाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 272, 274 एवं 275 के तहत एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है।
वहीं विद्युत विभाग के द्वारा भी धारा 135 के तहत कार्रवाई की गईं!कनिष्ठ अभियंता सुमित सिन्हा ने बताया कि ठाकुर ढाबा के निरीक्षण के दौरान उपभोक्ता मीटर की इनकमिंग सर्विस लाइन को काटकर दो अलग से पीले रंग की डोरी इनकमिंग सर्विस लाइन मे फसाकर विद्युत का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर हैलोजन, बल्ब, टयूबलाईट, फ्रिज, पंखा कूलर, टीवी, एवं मोटर का उपयोग करना पाया गया था!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें