12 साल बाद बेल पर रिहा हुए संत आसाराम बापू,पहुँचे जोधपुर आश्रम,साधकों में खुसी की लहर




जोधपुर :14 फरवरी मंगलवार के दिन आरोग्यम अस्पताल से संत आसाराम बापू जोधपुर आश्रम के लिए जैसे ही बाहर निकले तो उनके दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में अस्पताल के बाहर साधकों की भीड़ जमा हो गई ,बापू ने साधको को इशारे में ही कह दिया कि कानून का पालन करना है ।उनके एक इशारे पर हजारों की भीड़ संयम पूर्वक रही और नियम का पालन किया ।एक बहुत बड़ी बात है की हजारों समर्थकों की भीड़ संत आसाराम जी बापू के इशारे मात्र से नियंत्रित हो गई,देशभर में फैले बापू के साधकों के लिए 14 फरवरी 2025 बहुत बड़ा दिन था,मंगलवार की मंगल बेला में जैसे ही बापू के आने की खबर साधको को लगी तो उनके साधकों में खुशी की लहर छा गई,जोधपुर आश्रम सहित उनके सभी आश्रमों में दीवाली की तरह विशेष साज सज्जा की गई मानो उनके भगवान आज 12 साल के बाद आश्रम पहुँचेंगे ।हो भी क्यों न क्योंकि उनके गुरुदेव तीन माह की अंतिरम जमानत पर रिहा होकर जोधपुर आश्रम पहुँचे थे।इस दौरान उनके दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ बापू के एक इशारे पर कानून का पालन करती नजर आई।साथ ही देश विदेश में फैले बापू के करोडों साधकों में खुसी की लहर छा गई है।
12 साल बाद कोर्ट से मिली तीन माह की बेल
वहीं विगत 12 साल से संत आसाराम बापू जोधपुर जेल में थे इस दौरान देशभर में फैले उनके साधकों द्वारा कई बार प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति ,ग्रहमंत्री समेत न्यायालय के नाम भी ज्ञापन सौपकर उनकी रिहाई की समय- समय पर मांग की गई थी लेकिन ज्ञापनों के माध्यम से लगाई गई गुहार पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी,वहीं सुप्रीम कोर्ट ने संत आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दी है। वो 2013 से जेल काट रहे हैं। कोर्ट ने मेडिकल आधार पर संत आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें 31 मार्च तक रिहा किया गया। जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और राजेश बिंदल की बेंच ने यह आदेश दिया।















































