फसल बीमा से दूर होगी किसानों की चिंता, नुकसानी पर मिलेगा हर्जाना

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं, चना, सरसों, अलसी, मसूर लगाने वाले किसान बीमा कराकर फसल की नुकसानी की चिंता को दूर कर सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मददगार बनेगी। योजना के तहत ऋणी-अऋणी कृषकों का रबी वर्ष 2024-25 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। अऋणी कृषक इस तिथि के पहले अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन, फसलों के लिए बीमित राशि का मात्र अधिकतम 1.5 प्रतिशत प्रीमियम कृषकों को देना होगा है। शेष प्रीमियम राशि राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से दी जाएगी।
अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और काश्तकारों सहित अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जाएगा। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत  सभी सहकारी समितियों, प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित कॉमन सर्विस सेन्टर, सभी बैंक, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप, फसल बीमा पोर्टल, पीओएसपी बीमा एजेंट एवं स्वयं कृषक फसल बीमा पोर्टल पर जाकर पंजीयन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक करवा सकते है । अऋणी कृषकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा कराना होगा। जिसमें भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति,पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति, कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच-सचिव का सत्यापित बुआई प्रमाण पत्र की प्रति, मोबाइल नंबर देना होगा।
इस संबंध मै वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर के चतुर्वेदी का कहना है कि
फसल बीमा का लाभ लेने के लिए किसान अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य कराएं। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए कृषि बीमा प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या नजदीक के बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें