एसडीओपी व थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ किया स्लीमनाबाद बाजार स्थल व तिराहा का निरीक्षण
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्लीमनाबाद हाइवे पर लगातार हो रही लूट की घटनाओ के बाद अब पुलिस सजगता के साथ काम कर रही है!शुक्रवार की शाम एसडीओपी अखिलेश गौर व थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया पुलिस बल के साथ स्लीमनाबाद बाजार क्षेत्र व तिराहा का निरीक्षण किया!
जहाँ होटलों, दोपहिया वाहन एजेंसी सहित अन्य बड़ी दुकानों मै पहुंचें!जहाँ दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि सभी अपनी -अपनी दुकानों मै सीसीटीवी कैमरे लगवाएं!
कैमरे सड़क मार्ग का इलाका भी कवर करें इस दृष्टि से भी उचित स्थल पर लगवाएं!जिससे यदि कोई घटना घटित होती है तो, आरोपियों को पकड़ने मे पुलिस को सहायता मिलेगी!
सीसीटीवी कैमरे लग जाने से आप की भी दुकान की शेफ़्टी रहेगी ओर पुलिस को भी आरोपियों को पकड़ने मै सहायता मिलेगी!इस दौरान अंजनी मिश्रा, ब्रजेन्द्र उरमलिया, केशव दुबे, काशीराम झारिया सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे!