धान की सरकारी खरीद को लेकर प्रशासन के सारे दावे फेल
*सिहोरा*
पंजीकृत किसानों की संख्या-12830
रकवा – 15912 हेक्टेयर
उपार्जन केन्द्र -17
*मझौली*
पंजीकृत किसानों की संख्या-14909
रकवा – 21060 हेक्टेयर
उपार्जन केन्द्र –13
जबलपुर /सिहोरा:धान की सरकारी खरीद को लेकर किसान परेसान है,प्रशासन द्वारा जब 2 दिसंबर धान खरीदी की तारीख तय की गई तो किसानों में भारी उत्साह था लेकिन 2 दिसंबर से धान की सरकारी खरीद नही हो सकी,धान की सरकारी खरीद सुरु करवाने के प्रशासन के दावे खोखले साबित हो गए है।
प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित
वहीँ लम्बे समय से धान खरीदी के आरंभ होने का इतंजार कर रहे धान उत्पादक किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है। निर्धारित तिथि से खरीदी शुरू करने प्रशासन के सारे दावे खोखले सावित हो गये ।समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसम्बर से शुरू होनी थी । विदित हो सिहोरा तहसील के 12830 किसानों ने उपार्जन नीति का लाभ लेने पंजीयन कराया है वही मझौली तहसील के 14909 किसानों ने पंजीयन कराया है।सिहोरा के 17 एंव मझौली के 13 केंद्र में होगी खरीदी धान खरीदी के लिए सिहोरा तहसील में 17 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है।बृहत्त सेवा सहकारी संस्था सिहोरा,मझगवां, फनवानी,बुढागर,बेला,घाट सिमरिया,कछपुरा के दो दो केंद्र एंव सेवा सहकारी संस्था सैलवारा,सेवा सहकारी संस्था नुन्जी,सहकारी विपणन संस्था मर्या० सिहोरा के एक एक उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार मझौली तहसील में 13 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जिनमें सेवा सहकारी समिति लमकना,खांड,बरगी सहजपुरा,पोला के अलावा सहकारी विपणन समिति मझौली के दो दो केंद्र बनाए गए हैं।
*उपार्जन के प्रति किसानों का बढ़ रहा रुझान*
खेती को लाभ का धंधा बनाने शासन की उपार्जन नीति के चलते सिहोरा एवं मझौली तहसील में लगातार पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़ रही है। विदित हो सिहोरा तहसील की बात की जाये तो वर्ष 2022 में धान उपार्जन हेतु 10700 किसानो ने पंजीयन कराया था। 2023 में पंजीकृत किसानों की संख्या 11651हुई वहीं 2024 में 12830 किसानों ने धान उपार्जन हेतु पंजीयन कराया है।इसी प्रकार मझौली तहसील में 2022 में 12579 किसानों ने 2023 में 13484 किसानों ने तो 2024 मे 14909 किसानो ने धान उपार्जन हेतु पंजीयन कराया है।
*जिले में सर्वाधिक पंजीयन मझौली में*
जिले की 10 तहसील के 55930 किसानो ने पंजीयन कराया है जबकि जिले में धान की बोनी का रकवा लगभग 92086 हैक्टेयर है जिसमें मझौली तहसील के14909 किसानों ने पंजीयन कराया है। मझौली तहसील में बौनी का रकवा 21060 हैक्टयर है।
समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कब से होगा सुरु ?
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी रोशनी पाण्डे ने बताया कि उपार्जन की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है एवं निर्धारित उपार्जन केंद्रों की स्लाट बुकिंग प्रारम्भ हो गई है। कलेक्टर जबलपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत अधिकारी केंद्रो में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं ताकि किसानों को उपार्जन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद परेशान न होना पड़े।प्राप्त दिशा निर्देशानुसार उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही हैं। उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटा,बारदाना, ग्रेडर आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। धान का उपार्जन एफएक्यू मापदंड के मुताबिक ही होगा। किसानों की सुविधा को देखते हुए इस बार लगभग सभी खरीदी केंद्र गोदाम स्तर पर ही बनाए गए हैं। किसानों को अपनी सुविधा अनुसार उपज के विक्रय के लिए स्लाट बुक करने की सुविधा दी गई है। किसान सात दिन पहले स्लाट बुक कराकर अपनी सुविधानुसार उपज विक्रय करने का दिन और उपार्जन केंद्र का निर्धारण कर सकेंगे। किसानों को तय किए गए दिन के सात दिवस के भीतर खरीदी केंद्र पर अपनी उपज लेकर उपस्थित होना होगा।
इनका कहना,
सिहोरा में 17 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं मझौली में फिलहाल 13 केन्द्रो पर खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ करने सभी औपचारिक बताएं पूर्ण कर ली गई हैं संभवत आज बुधवार से सभी केंद्रों पर खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी
रोशनी पांडे
कनिष्ठ आपूर्ति
अधिकारी सिहोरा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।