चंडी पूजा कर गांव की खुशहाली की गई कामना, स्लीमनाबाद मैं आयोजित चंडी मेला मैं लोगों का उमड़ा जनसैलाब
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- दीपावली पर्व के बाद ग्रामीण अंचलों मैं चंड़ी मेला लगने का सिलसिला शुरू हो गया है।क्योंकि ग्रामो में चंडी मेले भरने की पुरानी परंपरा है। मेले की खास बात यह है कि क्षेत्र के कुछ ग्राम ऐसे भी है, जिनकी चंडी मेले का आयोजन मशहूर है। जिनमें शिरकत करने क्षेत्र के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है। चंडी मेले का दौर शुरू होते ही यादव समाज के लोग ढोल नगाड़े के साथ नृत्य कर सबका मन मोहते हैं।शुक्रवार को स्लीमनाबाद मैं चंडी मेला आयोजित हुआ।जहां चंडी देवी की पूजा कर ढोल मंजीरे की धुन के साथ अहीर समाज ने जयकारे लगाए। परंपरागत वेशभूषा में ढोल की धुन पर झूमते अहीरों को देखने लोगों का तांता लगा रहा।इसके अलावा मेले में आने वाले लोग झूला झूलने के लिए उमड़ पड़े। यहां भी झूले के इर्द गिर्द लोगों का हुजूम लगा रहा। झूले को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। वही बड़े झूले के पास युवक, युवतियों की भीड़ लगी रही। गुड़ की मिठाइयां, सिंघाडे, गुब्बारे, गन्ने की मड़ई में अधिक बिक्री हुई।
ग्राम पंचायत ने किए इंतजाम-
चंडी मेले मैं दुकानदारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पंचायत द्वारा इंतजाम किए गए। व्यापारी अपनी दुकाने लेकर सुबह 11 बजे से मेला स्थल पहुंच गए। दोपहर बाद मेले में लोगों का आना प्रारंभ हो गया। शाम होते ही क्षेत्र के अहिरों के नृत्य लोगों की चहल पहल मेले में चार चांद लगा दिया। महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजूर्ग सभी लोग मेले में खरीदी के लिए पहुंचे।