5 साल के लिए तैयार होगा खाका,आदिवासी गाँवो का सवरेंगा जीवन

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : आदिवासियों को अब हर योजना का लाभ दिलाने और आदिवासी बाहुल्य हर गांव में शासन की सभी विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने धरती आभा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शासन की हर योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पांच साल की योजना तैयार की जाएगी। इसमें 18 विभाग समन्वय बनाकर काम करेंगे और हर योजना को आदिवासी बाहुल्य गांवों में जमीन पर उतारा जाएगा।आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक पूजा द्विवेदी ने बताया कि आदिवासियों को शासन की हर हितग्राही मूलक योजना के साथ ही विकास की योजनाओं से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार धरती आधा अभियान शुरू करने जा रही है।इस अभियान के तहत हर आदिवासी बाहुल्य गांव, बस्ती में हर विकास योजना के तहत काम किए जाएंगे। साथ ही हर आदिवासी को हितग्राही मूलक योजना से जोड़कर उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। उनका कहना था कि इसके लिए केंद्र सरकार ने पांच साल की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन आदिवासी बाहुल्य गांवों एवं बस्तियों तक सारी विकास योजनाओं को क्रियान्वयन किया जा सके।

बहोरीबंद विकासखंड के 12 गाँव चयनित-
जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने बताया कि धरती आभा अभियान के तहत बहोरीबंद जनपद की 12 ग्राम पंचायतों के 12 आदिवासी बाहुल्य गाँव चिन्हित किये गए है!
जिनमें गाँव गौरहा, पटीकला, पटोरी, किवलरहा, कछारगाँव, सलैया खुर्द, जुझारी, बरही, खड़रा, धनवाही, डुंगरिया व हरदुआ शामिल है!इन गांवों में शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उनका कहना था कि गांवों तक सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, स्कूल सहित हर सुविधा पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं हैं उनका लाभ हर पात्र को दिलाया जाएगा। इसके लिए पूरी योजना तैयार की जाएगी।इन गांवों का पूरा सर्वे कर यहां पर अनुपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा इन गांवों में उस योजना से होने वाले विकास कार्य को किया जाएगा। यह काम 18 विभागों के संयोजन से किया जाएगा। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की हर योजना पहुंचाई जाएगी। धरती आभा अभियान के तहत इन गांवों के साथ ही हर आदिवासी परिवार को सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

यह होंगे काम –
धरती आभा अभियान के तहत आदिवासी बाहुल्य गाँवो मे हर पात्र को आवास,सभी के आधार और आयुष्मान कार्ड,
हर घर में उज्ज्वला योजना का कनेक्शन,
हर घर में सडक पानी और बिजली,पात्र महिलाओं को समूह से जोड़कर आर्थिक गतिविधि,हर गांव में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, छात्रावास,हर गांव में महिला स्वास्थ्य की योजनाओं का क्रियान्वयन,
धरती आभा अभियान के तहत हर आदिवासी परिवार को आधार कार्ड से लेकर आवास तक का लाभ दिलाया जाएगा।

इनका कहना है – अभिषेक कुमार जनपद सीईओ बहोरीबंद

धरती आभा अभियान के तहत बहोरीबंद विकासखंड के 12 आदिवासी बाहुल्य गाँव चिन्हित किये गए थे जिसकी सूची बनाकर आदिम जाति कल्याण विभाग को भेजी गईं थी!
जिन्हे इस अभियान मे शामिल किया गया!
इन चयनित गांवों में शासन की हर विकास एवं हितग्राही मूलक योजना पहुंचाई जाएगी। इसके लिए 18 विभाग मिलकर काम करेंगे। पांच सालों के अंदर हर आदिवासी गांव में शासन की सभी योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें