सूने मकानों को बनाते थे निशाना,क्राईम ब्रांच और संजीवनी नगर पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर नकबजन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :क्राईम ब्रांच और  संजीवानी नगर पुलिस ने सँयुक्त  कार्यवाही करते हुए 3 शातिर नकबजन गिरफतार किये हैं।गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से क्षेत्र में हुई 2 नकबजनियों का खुलासा करते हुए चुराये हुये सोने एवं चांदी के जेवर कीमती 8 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गई है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

गिरफ्तार आरोपी 

1.सुमंत महाराज पिता जगदीश महाराज उम्र 45 वर्ष पता गोटेगांव कुमड़ा खेड़ा थाना गोटेगांव
2 स्वतंत्र चौधरी पिता नर्मदा प्रसाद चौधरी उम्र 30 वर्ष पता कुमारी मोहल्ला गोटेगांव थाना गोटेगांव
3,कमलेश और कम्मू ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष पता मांडवा बस्ती रामपुर गोरखपुर

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

क्या है पूरा मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना संजीवनी नगर में दिनंाक 9-9-24 को भरत कुमार तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी लालबाबा मंदिर के पास धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जेसीबी का प्रायवेट कार्य करता है दिनंाक 28-8-24 को सुवह लगभग 8 बजे वह अपने परिवार के साथ ग्वालियर अपनी दीदी के यहां गये थे घर में ताला लगाकर गये थे दिनंाक 6-9-24 को घर वापस आये देखे कि घर का ताला खुला था अंदर आलमारी का ताला टूटा हुआ था आलमारी के अंदर लाकर में रखे बैग से एक सोने की चैन, अंगूठी, गणेश जी का लॉकेट, ओम बना बच्चों वाला छोटा लाकेट, चांदी की पायल, संतान साते की चूड़ी, नारियल सहित कवर चांदी की कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दूसरी घटना 

वहीं थाना संजीवनीनगर में दिनंाक 13-9-24 की शाम मनीषा शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घरेलू काम करती है आज दोपहर लगभग 3-30 बजे पड़ौसी प्रकाश श्रीवास्तव के यहंा भजन गाने गयी थी उसका बेटा कोचिंग गया था , वह घर पर ताला लगाकर एवं मेन गेट पर कड़ी लगाकर चली गयी थी शाम लगभग 4-30 बजे वापस आयी तो गेट का ताला टूटा था घर के अंदर रखी आलमारी का लाक टूटा था जिसमें रखे सोने की चैन, मंगलसूत्र, कान के बाले, कंगन, गले का हार, चांदी की पायल, गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। घर के पास लगे कैमरे में देखने पर 2 अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर जाते एवं आते दिख रहे हैं। रिपेार्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

वहीं पुलिस ने पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही 1.सुमंत महाराज उम्र 45 वर्ष पता गोटेगांव कुमड़ा खेड़ा थाना गोटेगांव 2, स्वतंत्र चौधरी उम्र 30 वर्ष पता कुमारी मोहल्ला गोटेगांव थाना गोटेगांव, 3,कमलेश और कम्मू ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष पता मांडवा बस्ती गोरखपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर धनवंतरी नगर एंव संजीवनी नगर मे उपरोक्त दोनो चोरियॉ करना स्वीकार किये, आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के झूले, कंगन, कान के टाप्स, मनचली, चेन अंगुठी, बाले, हाय चंद्रमा लाकेट सोने के बजनी 100 ग्राम एवं चांदी की पायले, चूड़े , राखी, नारियल, बिछिया वजनी करीब आधा किलो, कीमती लगभग 8 लाख रुपये के तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त करते हुये आरोपियों को दोनों अपराधों में विधिवत गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है आरोपियों के जिला सिवनी, नरसिंहपुर मे चोरी के कई मामले पजीबद्ध है।पकडे गये आरोपी दिन मे घूम कर सूने मकान जिनमें ताला लगा होता था का ताला तोड़कर चोरी करते है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* 2 चोरियों का खुलासा करते हुये आरोपियो को पकडने में सहयक उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सहयक उप निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुशवाह तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें