न मुनारा न तार फेंसिंग न ही कागज पूरे और सुरु हो गया क्रेशर का काम
जबलपुर :मझोली तहसील के मोहला ग्राम समीप हरदुआ कला पँचायत अंतर्गत खसरा नंबर 63 में स्तिथ समीप जैन ने क्रेसर का काम सुरु कर दिया है, जबकि सूत्रों की मानें तो अभी तक कागजो की खानापूर्ति भी नहीँ हुई है न ही तार फेंसिंग न ही मुनारा लगे हैं, नियमो को ताक में रखकर यहाँ पर अवैध रूप से क्रेशर का काम सुरु कर दिया है,अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की यहाँ पर किस तरह से नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
वहीँ नियमों को ताक पर रखकर यहां काम सुरु कर दिया गया है मामला मझोली तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरदुआ कला अंतर्गत का है जहाँ पर बिना अनुमति समीप जैन द्वारा क्रेसर लगा दिया गया यहॉ तक कि नियमों को ताक में रखकर क्रेशर में ब्लास्टिंग होल बनाने का काम बुधवार से सुरु कर दिया गया है,