जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई वितरित कर मनाया जन्मदिवस

इस ख़बर को शेयर करें

बैतूल। भारत में भी पाश्चत्य सभ्यता का अनुपालन करते हुए अपना जन्मदिवस केक काटकर, महंगी पार्टियां आयोजित कर फिजुलखर्च मनाने लगे हैं। ऐसे में जिले में समाजसेवी है जो अपना जन्मदिवस दिवस जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें ताजा भोजन, मिठाई, वस्त्र आदि का वितरण कर मनाते है। जिससे उन्हें आत्मिक प्रसन्नता का अनुभव होता है। साथ ही वें अपने परिजनों, मित्रों एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों को भी इसी तरह अपना जन्मदिवस मनाने के लिए प्रेरित करते है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

यहां हम बात कर रहे है श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी राजेश मदान की जो समय समय पर जरूरतमंदों की सेवा का कोई न कोई अवसर खोज ही लेते है। श्री मदान ने मंगलवार को श्री गंगा सप्तमी और विष्णुपदि संक्रांति के पुण्यदायी योग में अपने जन्मदिवस पर चिखलार स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में बड़दादा के दर्शन व परिक्रमा कर माथा टेका और आसपास के जरूरतमंद आदिवासियों के बीच पहुंचकर उन्हें गरम ताजा भोजन, मिठाई और वस्त्र वितरित किए तत्पश्चात श्री हनुमान डोल मार्ग के नजदीक वानरों को चने का वितरण किया। अपना जन्मदिवस मनाया इस मौके पर उनके साथ शोभापुर समिति के सुरेश चंद्र खोसला, युवा सेवा संघ के मोहन मदान, भव्या मदान आदि मौजूद थे।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें