बस स्टैंड के पास सट्टा खिलवा रहे 4 सटोरिया गिरफ्तार
जबलपुर :बस स्टेंड के समीप सट्टा खिलवा रहे 4 सटोरियों को क्राईम ब्रांच और कुण्डम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से नगद 18 हजार 785 रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सोनाली दुबे तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम की टीम द्वारा 4 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 18 हजार 785 रूपये जप्त किये गये है।
यह है मामला
थाना प्रभारी कुण्डम अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि दिनॉक 29-5-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुण्डम बस स्टैण्ड के आसपास कुछ लडके सट्टा लिखते हुये हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये ओमकार यादव उम्र 40 वर्ष निवासी करनपुरा कुण्डम, सत्यम कुशवाहा उम्र 26 वर्ष, देवेन्द्र साहू उम्र 24 वर्ष, राहुल शिवहरे उम्र 39 वर्ष तीनों निवासी कुण्डम को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडा गया कब्जे से नगद 18 हजार 785 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के सभी के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका,सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, रूस्तम अली, अखिलेश पाण्डे, आरक्षक गोविंद राय तथा थाना कुण्डम के आरक्षक सरोज , भरत मरावी एवं मोती सिंह सराहनीय भूमिका रही।