8 किलो 753 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :क्राईम ब्रांच और पनागर के साथ गढा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 08 किलो 753 ग्राम गांजा, कीमती लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये का जप्त करते हुए कार्यवाही की है, गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम , नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर तथा गढा की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 8 किलो 753 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
पहला मामला
पहला मामला पनागर का है थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनंाक 11-12-24 को क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम को रेल्वे स्टेशन देवरी के पास संदिग्धों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन देवरी की ओर एक ट्राली बैग एवं एक छोटा पिट्ठू बैग लिये जाते दिखा जिसे रोकने पर घबराने लगा संदेह होने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढ़ा बताया ट्राली बैग एवं पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर ट्राली बैग के अंदर टेन से लिपटे 5 पैकेटों में मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के ंतहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 4 किलो 855 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 97 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी सचिन सोनी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
*उल्लेखनीय भूमिका
आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने में सउनि विनोद पटैल, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, राममिलन रजक तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, संजय मिश्रा, संतोष पटेल आरक्षक प्रमोद सोनी, इस्माइल खान, विनय सिंह साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, रुस्तम अली आरक्षक अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।
दूसरा मामला
वहीँ दूसरा मामला गढ़ा थाना का है थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि आज दिनंाक 12-12-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मदनमहल दरगाह के पास खड़ा है जो अपने पास काले रंग का बैग के अंदर काफी मात्रा में गांजा रखे हुये किसी व्यक्ति के इंतजार कर रहा है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दाहिने हाथ में एक पिट्ठू बैग लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पटेल काछी उम्र 35 वर्ष निवासी पचमठा मंदिर के पीछे छुई खदान गढ़ा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पिठ्ठू बेैग के अंदर टेप से लिपटे चार पेकेट मे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर 3 किलो 898 ग्राम गांजा कीमती लगभग 78 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपएस एक्ट के तहत कार्यवाही उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका
गांजा सहित आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक गनपतलाल वंशकार, राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक हिमलेश, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, आरक्षक कमलेश परतेती, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, संजय मिश्रा, संतोष पटेल आरक्षक प्रमोद सोनी, इस्माइल खान, विनय सिंह साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, रुस्तम अली आरक्षक अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।