जंगल मे जमा था जुआफड़,18 जुआड़ी गिरफ्तार,18 मोबाईल सहित 1 लाख 19 हजार रुपये जप्त
जबलपुर :डुमना रोड पर महगवाॅ के जंगल में संचालित हो रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 18 जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए जुआड़ियों के कब्जे से 1 लाख 19 हजार रूपये नगद एवं 18 मोबाइल जप्त किये हैं।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को विगत कुछ दिनो से थाना खमरिया अंतगर्त डुमना के जंगल में कुछ फड़बाजों द्वारा जुआरियों को एकट्ठा कर जुआ खिलाये जाने की सूचना मिल रही थी।पुलिस अधीक्षक द्वारा ंअति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक करते हुये रेड कायर्वाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया।आदेश के परिपालन में दिनांक 14-1-24 की रात्रि ंअति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वमार् तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम के मागर् दशर्न में चैकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम महंगवा बस्ती क्रेशर के पीछे जंगल में दबिश देते हुये घेराबंदी कर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ये हुए गिरफ्तार
ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे जुआड़ियों में दिलीप कुमार राय निवासी मदनमहल गंगासागर, गढ़ा रोड , सतीष कुमार अहिरवार निवासी धनवंतरीनगर परसवाड़ा कालोनी, मोनती विश्वकमार् निवासी मेडिकल काॅलेज गढ़ा, ओमप्रकाश गौतम निवासी गंगानगर संजीवनीनगर, मनोज धनवानी निवासी लाल मिट्टी घमापुर, पिन्टू सोनकर निवासी घमापुर चैक बेलबाग, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चैक बेलबाग, सूरज वंशकार निवासी प्रेमसागर हनुमानताल, सिराजुद्दीन निवासी बड़ी मदार टेकरी थाना हनुमानताल, सतीश यादव निवासी शीतलामाई बल्दीकोरी की दफाई घमापुर, भरत भूषण प्रजापति निवासी रज्जन डेयरी के पास शीतलामाई घमापुर, तरूण बमर्न निवासी आईटीआई माढ़ोताल, सूरज बाल्मीक निवासी एम एस कालोनी लेखा नगर सिविल लाईन, गणेश सिह निवासी व्हीकल मड़ई रांझी, अनूप सोनकर निवासी घमापुर खटीक मोहल्ला घमापुर, अकरम खान निवासी रद्दी चैकी पसियाना थाना गोहलपुर, सफर्राज अहमद निवासी ठक्कर ग्राम डाक्टर सेन की गली हनुमानताल , राजा उफर् राजू यादव निवासी ग्राम गधेरी मुरियाटोला खम्हरिया वतर्मान पता ग्राम रिमझा टगर थाना माढ़ोताल, को पकड़ा गया, घटनास्थल से अंधेरा एवं झाडियों का फायदा उठाकर आरोपी रोहित यादव निवासी सुअरकोल, राहुल निवासी आईटीआई माढोताल के फरार हो गये जिनकी तलाश की गई जो नहीं मिले, पूछताछ पर जुआडियो ने अनूप सोनकर द्वारा नाल काटना बताया, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, 1 लाख 19 हजार रूपये , एक लांल रंग की बेटरी सोलर होम यूपीएस मल्टी पपर्स पोरटेबल सीएफएल यूपीएस , 1 दरी, लाल पीला, काला रंग का वायर, 1 एलएईडी बल्व मय होल्डर फोकर मारने वाली कटोरी, 16 नग टच स्क्रीन मोबाइल, 2 नग की पेड मोबाइल, जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध थाना खमरिया में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कायर्वाही करते हुये फरार रोहित यादव निवासी सुअरकोल, राहुल निवासी आईटीआई माढोताल की तलाश जारी है।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।