हिन्दुओं को शस्त्र पूजन के साथ शस्त्र रखने की छूट की मांग सहित मुस्लिम ईसाई के अल्पसंख्यक दर्जे को समाप्त करने की मांग करते हुए सांसद को सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:जय महाकाल संघ ने जबलपुर सासंद को ज्ञापन सौपते हुए हिन्दुओं को शस्त्र रखने के साथ शस्त्र पूजन की छूट की मांग की है,साथ ही मुस्लिम ईसाई के अल्पसंख्यक दर्जे को समाप्त कर उससे मिलने वाली सुविधाओं को समाप्त करने की मांग करते हुए जमीन जेहाद के चलते हिन्दू मुस्लिम भूमि क्रय विक्रय और नामांतरण पर रोक का कानून बनाने की मांग करते हुए जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के नाम जबलपुर सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौपा।

गंभीर विषयों को लेकर मांगे रखी

वहीँ कन्हैया रामकृष्ण तिवारी जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गृहमंत्री अमित शाह  एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव  के नाम एक ज्ञापन जबलपुर सांसद आशीष दुबे  को सौंपा जिसमें कुछ गंभीर विषयों को लेकर मांगे रखी ।

ये है प्रमख मांगे 

1. हिन्दुओं को शस्त्र रखने,पूजन की छूट*: हिन्दू धर्मावलंबियों को सनातन परंपरानुसार शस्त्र रखने एवं पूजन की अनुमति या छूट और आत्मरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करना।
2. *गुरुकुल में शस्त्र विद्या*: सनातन संस्कृति के अनुसार गुरुकुल खोले जाने और उनमें शस्त्र विद्या को पाठ्यक्रम में शामिल करना।
3. *हिन्दू धार्मिक स्थलों पर मुस्लिम दुकानों पर रोक*: मुस्लिम समाज द्वारा हिन्दुओं को धोखा देने हिन्दू नामों से दुकानें चलाने पर रोक लगाना और कानून बनाना।
4. *अवैध घुसपैठियों (वोटरों) को बाहर निकालना*: भारत में अवैध घुसपैठियों, रोहिंग्या मुसलमानों, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मूल के लोगों (वोटरों )को चिन्हित कर तत्काल बाहर निकालना!
5. *अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करना*: मुस्लिम और ईसाइयों के अल्पसंख्यक दर्जे को समाप्त करना और उनसे मिलने वाली शासकीय सुविधाओं पर रोक लगाना।
6. *जमीन जेहाद पर लगाम कसने कानून बने* हिन्दू मुस्लिम संपत्ति क्रय-विक्रय, नामांतरण पर प्रतिबंध लगाने कानून बनाया जाए हिन्दुओं की संपत्ति मुस्लिमों द्वारा खरीद बिक्री/नामांतरण पर रोक इससे लैंड जेहाद पर लगाम लगेगी।
7. *धर्मांतरण पर रोक*: गैर कानूनी तरीके से धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले ईसाई मिशनरियों या संगठनों पर प्रतिबंध लगाना।

कार्रवाई का आश्वासन,ये रहे उपस्थित 

वहीं इन मांगों को बड़ी गंभीरता से सुनते हुए सांसद ने प्रधानमंत्री , गृहमंत्री तथा मुख्यमंत्री तक मुद्दे पहुंचा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी,सुमित यादव,शैलेन्द्र पप्पू राव,दीपक सिंह राजपूत,संदीप यादव,जयराज पिल्ले,सुजीत सिन्ह ठाकुर,विकास सराठे,टिन्नू तालेवर,सतीश जाटव,विशाल श्रीवास्तव,संतोष मिश्रा,राजीव राय, दारेंद सिंह चंदेल,इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें