कवि सम्मेलन:कवि दीपक साहू ने बांधा समा

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा भगवानदीन साहू :आमला ( खेड़ली बाजार ) सामाजिक ,राजनीतिक और धार्मिक आस्था पर मजबूत पकड़ रखने वाले राष्ट्रीय कवि दीपक नरेश साहू ( सरश )ने सुप्रसिद्ध गीतकार कैलाश सलाम के जन्मदिन पर मंत्रमुग्ध करने वाली शानदार प्रस्तुति दी आयोजित कवि सम्मेलन में माँ शारदे के पूजन के पश्चात बाद उसके मुलताई नरखेड़ से पधारे ओमप्रकाश साहू ने शानदार ओजपूर्ण रचना पाठ किया! पहाड़पुर से पधारी नवोदित कवियत्री प्रगति शास्त्री अपने काव्य प्रस्तुति से सभी का ध्यानाकर्षित किया! बाद उसके जुन्नारदेव से पधारे प्रसिद्ध गजलकार रामनाथ यदुवंशी ने सामाजिक सरोकार की रचनाओं के साथ साथ बेहतरीन गज़ल पढ़कर खूब माहौल प्रदान किया!बाद उसके आमला के वरिष्ठ कवि रामानंद बेले ने समस्या व समाधान के साथ किसानों की व्यथा पर गीत पढ़कर खूब तालियाँ बटोरी! बाद उसके अन्नधारियाँ से पधारी कवियत्री वैशाली नरवरे ने बहुत ही शानदार काव्यपाठ कर मंच को ऊचाई प्रदान की! बाद उसके जिनके जन्मदिन पर यह कवि सम्मेलन आयोजित हुआ श्री कैलाश सलाम जी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में काव्यपाठ किया!बाद उसके कवि सम्मेलन का बेहतरीन संचालन कर रहे दीपक यदुवंशी ने अपना सधा हुआ काव्यपाठ किया! अंत में खेड़ली बाजार से पधारे सुप्रसिद्ध कवि दीपक साहू सरस ने कवि सम्मेलन में शिखर कलश रखा! कार्यक्रम के अध्यक्ष लेखराम यदुवंशी जी, मुख्य अतिथि कथा वाचक सुश्री जया किशोरी जी, महेश मसकोले जी, धररमदास यदुवंशी, भागलाल यदुवंशी, सुरज यदुवंशी जी, विक्की साहू, मुकेश यदुवंशी, भीम यदुवंशी, सुनील यदुवंशी, नरेंद्र विश्वकर्मा, देवीदास खाड़े जी, सहित हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहें!*

 


इस ख़बर को शेयर करें