मझौली की तपा खुडावल में अमृत सरोवर का अमृत पी रहे मुरम माफिया
जबलपुर :ग्रामीणो को खेती और पशु पक्षियों के लिए हमेसा ही पानी मिलता रहे साथ ही इस सरोवर के किनारे पार्क और सुव्यवस्थित प्राकृतिक वातावरण तैयार करने की मंसा से ही सरकार ने अमृत सरोवरों के लिए पानी की तरह करोड़ो रूपये खर्च कर पंचायतों में अमृत सरोवरों का निर्माण करवाया था लेकिन आज अमृत सरोवर को सरपँच अपनी मनमर्जी से उपयोग और उपभोग कर रहे हैं,
ताजा मामला मझौली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तपा खुडावल का आया है, नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा अमृत सरोवर से अवैध रूप से मुरम रिंग रोड को बेचीं जा रही है।जिसके के लिए रिंग रोड द्वारा दो जेसीबी लगाकर हाईवा के माध्यम से मुरम की सप्लाई की जा रही है।
कुम्भकर्णी नींद सो रहे जिम्मेदार
वहीं मझौली की तपा खुडावल में अमृत सरोवर से ही मुरम का अवैध कारोबार जारी है सूत्रों की मानें तो अमृत सरोवर से मुरम का अवैध उत्खनन कर रिंग रोड़ वालों को बेचीं जा रही है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस बात से अनजान होकर कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं।
इनका कहना है, मेरी जानकारी में नहीँ है जांच करवाता हूँ,
माइनिंग इंसलेक्टर, शैलेंद्र मिश्रा
इनका कहना है, मेरे संज्ञान में मामला नहीं है न ही मेरे यहाँ से स्वीकृति दी गई है, दिखवाती हूँ।
नायब तहसील मझौली ,सुनीता मिश्रा
इनका कहना है, मेरे पास इसकी न ही कोई जानकारी है ही अनुमति दी गई ,
जनपद सीईओ ,तेज बहादुर सिंह