निर्मल ग्राम पँचायत धनगवा में गंदगी से परेसान ग्रामीण 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मझोली जनपद की ग्राम पंचायत धनगवा कहने को तो निर्मल ग्राम पँचायत है लेकिन इस पँचायत में निर्मल पँचायत के लक्षण दूर -दूर तक भी दिखाई नहीँ दे रहे हैं,तो वहीँ ये सब जानते हुए भी जनपद और पँचायत के जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

हल्की बरसात में चोक हो जाती हैं नालियां 

ग्रामीणों की मानें तो हल्की बारिश में गांव की गलियां नाली के पानी से बजबजा जाती है नालियों का गंदा पानी निकाल कर सड़क पर फैल जाता है, जिसके कारण ग्रामीणो का जीवन नर्क बन गया है।एक तरफ  जहां ग्रामीणों को  गंदे पानी से निकलेगा पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है ये समस्या किसी एक गली की नहीं है बल्कि सारे गांव की है,

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

कई वर्षों से नहीं हुई सफाई 

ग्राम वासियों का कहना है की वर्षों से नालियों की सफाई नहीं होती जिससे बरसात में समस्या और बढ़ जाती है जिसका स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है एक और देशभर में स्वच्छता पर चर्चा हो रही है लेकिन गांव में स्वच्छ वातावरण नहीं होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है अतः तत्काल नालियों की सफाई करने की सभी ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत से मांग की है

क्या ऐसी होती है निर्मल ग्राम पँचायत ?

बताया जा रहा है की एन एच ए आई और ग्राम पंचायत के फेर में पड़ा पुराना नेशनल हाईवे दुर्दशा का शिकार हो गया है जहां पहली बारिश में हीं नालियों का रखरखाव न होने के कारण गंदा मालवा पुराने नेशनल हाईवे 7 पर आ गया जिससे आवा गवन अस्त व्यस्त हो गया ना एन एच ए आई ही ध्यान दे रही है और ना ही ग्राम पंचायत परेशान हो रहे हैं आम नागरिक ग्राम वासियों के अलावा बाहर से आने वाले राहगीर भी परेशान हो रहे हैं सड़क पर मालवा अटा हुआ है ,और सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है जिससे ग्रामवासी परेशान है,लेकिन जनपद और पँचायत में बैठे जिम्मेदार गंदगी से होने वाली बीमारियों का इंतजार कर रहे हैं,तो वहीं स्वच्छ भारत मिशन और निर्मल ग्राम को धता बताती पुराना नेशनल हाईवे नंबर 7 के किनारे बसा धनगवा गांव अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें