कचरा में मिल गये सिहोरा की पड़रिया कला पँचायत के नाडेप
जबलपुर :सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत लगभग प्रत्येक पंचायतों में नाडेप का निर्माण करवाया गया था ।इस काम के लिए निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को ही बनाया गया था,लगभग 16 से 18 हजार की लागत से बने नाडेप आज भृस्टाचार की भेंट चढ़ते जा रहे हैं, ताजा मामला सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत पड़रिया कला का आया है,जहां एक दो वर्ष पूर्व पँचायत द्वारा बनवाये गए नाडेप भृस्टाचार की भेंट चढ़ गए,
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
पँचायत भवन के बगल से कीचड़,पनप रहीं बीमारियां
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
वहीं सबसे बड़ी समस्या तो यह है की ग्राम पंचायत भवन और स्कूल के पास कीचड़ और गंदगी हैं,ग्रामीणों की मानें तो स्कूली बच्चे गंदगी से होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं।
भृस्टाचार की भेंट चढ़ गए नाडेप
इतना ही नहीं पड़रिया कला गांव में जाते समय गांव के पूर्व ही बना नाडेप टूट गया है, तो वहीँ महगवां जाने के दौरान पड़रिया में सड़क किनारे बने दो और नाडेप भी टूटने लगे हैं अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी ईमानदारी से नाडेपो का निर्माण करवाया गया होगा?ग्रामीणों की मानें तो नाडेप निर्माण के दौरान पँचायत द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया और 16 से 18 हजार की लागत से बनने वाले नाडेप निर्माण में लीपापोती की गई नतीजन आज उसी का परिणाम है की नाडेप नष्ट होने की कगार में है,बताया तो यह भी जा रहा है की नाडेप में कचरा तो डाला तो जाता है लेकिन पंचायत द्वारा सफाई नहीं कि जाती है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।