ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

प्रशासन ने आड ईवन लागु कराने कसी कमर आप ने सौपा ज्ञापन

सिहोरा :1 जून से शर्तों के साथ सिहोरा खितौला में शुरू हुए अनलॉक के साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन द्वारा आड ईवन लागु किया है और इसे हर हाल में लागु कराने पहले तो नगर पालिका के कर्मचारियों के माध्यम से सभी दुकानों का सर्वे कराकर नम्बर डाले गये फिर किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी उसका लाल और पीले कलर का पर्चा भी दुकान के बाहर चिपकाया गया लेकिन प्रशासन की इस कार्यवाही से बहुत से व्यापारी नाराज भी दिखे अब देखना है प्रशासन एवं नगरपालिका ऑड ईवन का कितना पालन कराने में सफल होता हैं पम्पलेट चिपकाने वालों की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मेडिकल स्टोर्स और अखबार के कार्यालय के बाहर भी बिना सोचे समझे पर्चा चिपका दिया सभी दुकानों पन्नी लगाना अनिवार्य गुरुवार को तहसील प्रशासन ने आदेश जारी कर अलाउंस कराया कि हर दुकान में पन्नी लगाना अनिवार्य है जिससे ग्राहक सीधे दुकान के अंदर ना जा सके तो वहीं अनेक व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन तरह-तरह के आदेश जारी कर व्यापारियों को परेशान कर रहा है आप ने सौंपा ज्ञापन आम आदमी पार्टी के संतोष वर्मा ने अनेक पार्टी पदाधिकारियों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इसमें कहा गया है कि आँड ईवन का फार्मूला छोटे दुकानदारों के हित में नहीं है इससे अनेक दुकानदारों का जीवन संकट में पड़ जाएगा आप ने आगे कहा की दुकान बंद करने का समय 6 की जगह 8 बजे किया जाए जिससे अनेक परेशानियों का सामना कर रहे व्यापरियों को राहत मिल सके । व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
1 दिन दुकान खोले जाने एवं एक दिन दुकान बंद रखने से व्यवसायियों को होने वाले नुकसान को देखते हुए व्यापारी संघ द्वारा आपात बैठक का आयोजन का आड इवन फार्मूले का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया नगर के व्यापारियों ने एकत्र होकर इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया किंतु प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों ने मोबाइल रिसीव करना तक मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते व्यापारियों में आपको व्याप्त हो गया और उन्होंने सिहोरा थाने के समक्ष नारेबाजी के साथ प्रारंभ कर दिया मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने सिहोरा थाना प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों से बात कर आड इवन फार्मूला से नाराज व्यापारियों का पक्ष प्रशासन के समक्ष रखा जिम्मेदार अधिकारियों ने आला अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है



 

शेयर करें: