महिला और पुरुष मिलकर कर रहे थे गांजा तस्करी,5 किलो गांजा सहित गिरफ्तार
जबलपुर :गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 5 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा 1 मोबाईल एवं जुपिटर वाहन जप्त करते हुए कार्यवाही की है,
जूपिटर में ढोई जा रही थी गांजा की खेप
वहीँ थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 2-7-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लोग टीव्हीएस जूपिटर सिल्वर कलर क्रमांक एमपी 20 एस एन 6327 में अधिक मात्रा मे अवैध गांजा रखकर कुण्डम से खमरिया होते हुये जबलपुर की तरफ आ रहे हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से कुण्डम रोड में खुशीलाल यादव के ढाबा के सामने घेराबंदी की गई, कुछ ही देर बाद कुण्डम की तरफ से एक पुरूष एवं एक महिला सिल्वर कलर की टीव्हीएस जूपिटर से खमरिया की तरफ आते हुये दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु उक्त वाहन के चालक ने गाड़ी न रोकते हुये गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी एवं भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने व्यक्ति ने अपने नाम भारत यादव उम्र 55 वर्ष निवासी उमरिया थाना खमरिया बताया तथा महिला ने अपना नाम ममता बाई पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी इन्द्रा आवास कालोनी बघराजी कुण्डम बतायी जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर भारत यादव यादव के पास से एक सेमसंग कम्पनी का एंड्राइड मोबाइल एवं महिला ममता बाई पटैल के पास रखी हरे रंग की बंद बोरी के अंदर हरे रंग की पालीथिन में खाकी रंग के टेप से चिपके हुये बंद पांच पैकेटो में गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 5 किलो गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया, 5 किलो गांजा, जूपिटर क्रमंाक एमपी 20 एसएन 6327 तथा सेमसंग गैलेक्सी ए 20 मोबाइल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी हे।
*उल्लेखनीय भूमिका* -आरोपियों केा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ने मे उप निरीक्षक कमलेश मरकाम, प्रधान आरक्षक अजय, आरक्षक विमल, गोैरव, अरविंद महिला आरक्षक आरती की सराहनीय भूमिका रही।