बारिश के साथ सुबह उठते ही गिरे ओले
जबलपुर:शहर में आज दिनभर रुक रुक बरसात होती रही तो वहीँ ग्रामीण अंचलों में बरसात के साथ ओले गिरने की भी खबर आ रही है,रात में मौषम का गर्म मिजाज था और सुबह होते ही अचानक मौषम का मिजाज बदल गया ,और देखते ही देझते सिहोरा में आज सुबह 7 बजे के लगभग सुरु हुई बूदाबांदी अचानक मूसलाधार बरसात के साथ ओले की बारिश में तब्दील हो गई, तकरीबन 15 से 20 मिनट तक लगातार बारिश हुई,तो वहीँ आसपास के क्षेत्रों में भी ओले गिरने की खबर है, किसान नेता अखिलेसानन्द ने बताया की इस ओले भरी बरसात से तकरीबन 15 प्रतिशत तक फसलों में नुकसान हो सकता है, फिलहाल मौषम का मिजाज एकदम से बिगड़ चुका है,इतना ही नहीं आज सुबह हुई बारिश में ओले गिरने की खबर ग्रामीण इलाकों में से फनवानी,कुशयारी,तिघरा,ढकरवाह,मढ़ा,खभरा,कचनारी,कुम्ही,देवरी सहित आसपास के गाँवों मे भी ओले गिरने की खबर है ,
दलहन की फसलों को हो सकता है नुकसान ,
वहीँ इस बारिश से दलहन की फसलों में नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है, क्योंकि दलहन की फसलों में मसूर ,बटरी,चना जैसी जिंस फरवरी मार्च के अंत तक पूरी तरह पककर तैयार हो जाती है,